इलाज के दौरान एक और महिला की गयी जान कल्याणी. नदिया जिले के कल्याणी विस्फोट में मरने वालों की संख्या अब बढ़ कर पांच हो गयी है. धमाके में घायल एक महिला कर्मचारी की अस्पताल में मौत हो गयी. मृतका का नाम उज्ज्वला भुईंया है. इससे पहले, धमाके वाले दिन चार लोगों की मौत हुई थी. गत शुक्रवार को नदिया जिले की कल्याणी नगरपालिका के 20 नंबर वार्ड के रथतला में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हुआ था. स्थानीय लोगों का दावा है कि उस समय फैक्टरी में काम चल रहा था. आग में चार महिला मजदूरों की मौत हो गयी थी, जबकि उज्ज्वला घायल हो गयी थी. उसे कल्याणी के जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पटाखा फैक्टरी के मालिक खोकन विश्वास को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. विस्फोट के बाद वह फरार हो गया था. पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन की मदद से उसे गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है