बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे यूनियन चुनाव को लेकर जमकर मारपीट हुई. इसे लेकर इलाके में घंटों तनाव रहा. स्थिति को संभालने के लिए आरपीएफ मैदान में उतारी गयी, लेकिन, तब तक पूरा थाना क्षेत्र रणक्षेत्र में बदल चुका था. इसे रोकने के लिए रेलवे पुलिस को आगे आना पड़ा. कथित तौर पर वाम समर्थित कैंप में तोड़फोड़ की गयी. हालांकि हमला किसने किया, यह पता नहीं चल पाया है. सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लग रहे हैं. फिलहाल पूरे इलाके को रेलवे पुलिस ने घेर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, 20 से 25 लोगों का समूह अचानक आया और इलाके में तोड़फोड़ करने लगा. घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वे अचानक आये और तोड़फोड़ करने लगे. अधिकतर लोग बाहरी थे. कई लोगों के सिर भी फट गये. खासकर कांग्रेस और माकपा के कैंप को निशाना बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है