18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : बीएसएफ के महानिदेशक ने लिया जायजा, बांग्लादेश से जुड़ी जल व थल सीमाएं कितनी हैं सुरक्षित

West Bengal : बीएसएफ के महानिदेशक आइपीएस दलजीत सिंह चौधरी का पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश सीमा का दौरा भारत की सीमाओं की सुरक्षा, इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने में बीएसएफ के समर्पण और सतर्कता को उजागर करता है.

मुख्य बातें

  • उत्तर 24 परगना में बांग्लादेश सीमा का दौरा करने के बाद पहुंचे सुंदरवन
  • सुंदरवन में भारत-बांग्लादेश की जल सीमा पर सुरक्षा की तैयारियों का भी महानिदेशक ने काफी गंभीरता से ली जानकारी
  • पहले से ही भारत से जुड़ने वाली बांग्लादेश की कई अहम सीमाओं पर बीएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ाई गई

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्ता पलट की घटना के बाद पश्चिम बंगाल के बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा कैसी है, इसका जायजा लेने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पूर्वी कमान के महानिदेशक आइपीएस दलजीत सिंह चौधरी ने पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी और दक्षिण बंगाल के महानिरीक्षक मनिंदर प्रताप सिंह के साथ उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के साथ पश्चिम बंगाल के सुंदरबन के विस्तीर्ण इलाकों का औचक दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भारत- बांग्लादेश के कई महत्वपूर्ण सीमा पर सुरक्षा एवं बीएसएफ की ओर से परिचालन की तैयारियों और जवानों की रणनीतिक तैनाती जैसे कई अहम मुद्दों की समीक्षा की.

Bsf 1 1
West bengal : बीएसएफ के महानिदेशक ने लिया जायजा, बांग्लादेश से जुड़ी जल व थल सीमाएं कितनी हैं सुरक्षित 3

बांग्लादेश सीमा पर जवानों की संख्या में भी किया गया इजाफा

आइपीएस दलजीत सिंह चौधरी (डीजी एसएसबी) ने गत 3 अगस्त को ही बीएसएफ के नये डीजी का अतिरिक्त कार्यभार संभाला है. इसके बाद उनका सबसे पहला एवं काफी अहम आधिकारिक दौरा पश्चिम बंगाल में भारत बांग्लादेश सीमा पर हुआ है. बांग्लादेश में बदले हुए हालात के मदद्देनज़र बीएसएफ ने भारत बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट जारी किया है, इसके साथ बांग्लादेश सीमा पर जवानों की संख्या में भी काफी इजाफा किया गया है.

Mamata Banerjee : बांग्लादेश के हालात पर ममता बनर्जी की अपील, आपत्तिजनक पोस्ट व बयानबाजी ना करें

जल सीमा पर सुरक्षा की तैयारियों का भी महानिदेशक ने काफी गंभीरता से ली जानकारी

यह दौरा बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के एडीजी (पूर्वी कमान) रवि गांधी द्वारा पूर्वी कमांड की विस्तृत ब्रीफिंग के साथ शुरू हुआ. ब्रीफिंग में पूर्वी कमांड की बटालियनों के रणनीतिक परिदृश्य और संचालन को शामिल किया गया. जिसमें महानिदेशक को संवेदनशील अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने में बीएसएफ की भूमिका पर विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया. बीएसएफ के महानिदेशक आइपीएस दलजीत सिंह चौधरी का पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश सीमा का दौरा भारत की सीमाओं की सुरक्षा, इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने में बीएसएफ के समर्पण और सतर्कता को उजागर करता है. सुंदरबन और उत्तर 24 परगना में बीएसएफ के चल रहे प्रयास अंतरराष्ट्रीय अपराधों को रोकने और राष्ट्र की संप्रभुता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण हैं.

Bsf 11
West bengal : बीएसएफ के महानिदेशक ने लिया जायजा, बांग्लादेश से जुड़ी जल व थल सीमाएं कितनी हैं सुरक्षित 4

उत्तर 24 परगना में बांग्लादेश सीमा का दौरा करने के बाद पहुंचे सुंदरवन

इस बैठक के बाद डीजी बीएसएफ और रवि गांधी (एडीजी) एवं अन्य अधिकारियों के साथ धमाखाली के लिए रवाना हुए. यहां 118वीं बटालियन के कमांडेंट ने डीजी बीएसएफ के साथ टी जंक्शन पर तैनात फ्लोटिंग बीओपी के रास्ते मे बांग्लादेश के साथ बटालियन की जल सीमा क्षेत्र की जिम्मेदारियों का विस्तृत विवरण दिया, जिसमे बारिश के मौसम में वन व जल-प्रधान इलाके की अनूठी चुनौतियों और तस्करी तथा अवैध क्रॉसिंग सहित सीमा अपराधों से निपटने के लिए लागू किए गए प्रभावी उपायों पर जोर दिया गया. इस दौर के आखिरी में घने वर्षावन वाले सुंदरबन में स्थित चौकी का अधिकारियों ने दौरा किया.

Mamata Banerjee : झारखंड के पानी से डूब सकते हैं बंगाल के कई जिलें, ममता बनर्जी हुई चिंतित और किया फोन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें