संवाददाता, कोलकाता
भारत-बांग्लादेश सीमा पर ऑपरेशनल गतिविधियां और बांग्लादेश में राजनीतिक बदलाव के कारण उत्पन्न चुनौतियों की समीक्षा के लिए कोलकाता स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्वी कमान मुख्यालय में शुक्रवार को फील्ड कमांडरों का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस बैठक में दक्षिण बंगाल, उत्तर बंगाल, गुवाहाटी, मेघालय, मिजोरम एवं कछार तथा त्रिपुरा फ्रंटियर सहित छह सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर्स के सभी महानिरीक्षक और अन्य स्टाफ अधिकारी शामिल हुए.
सम्मेलन के आरंभ में, अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्वी कमान) ने सीमा पार अपराध और घुसपैठ को नियंत्रित करने में सभी सीमा कर्मियों द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत और समर्पित प्रयासों की सराहना की. गत वर्ष बहुत चुनौतीपूर्ण रहा, हालांकि, सीमा सुरक्षा बल ने सहयोगी एजेंसियों और समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ मिलकर बहुत ही पेशेवर तरीके से स्थिति को संभाला. सीमा सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए फ्रंटियर्स के सभी महनिरीक्षकों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी. वर्तमान समय में उपलब्ध आधुनिक तकनीक का लाभ उठाने पर जोर दिया गया. इसके अलावा, सीमा के आधारभूत संरचना पर ध्यान केंद्रित किया गया और सीमावर्ती आबादी के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाने पर चर्चा की. सम्मेलन के अंत में, सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए परिवर्तनात्मक समाधान विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है