11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Doctors Strike: कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में देश भर में हड़ताल

Doctors Strike: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में देश भर के डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर चले गए हैं.

Doctors Strike: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में देश भर में शनिवार को डॉक्टरों की हड़ताल रहेगी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा है कि शनिवार सुबह 6 बजे से हड़ताल शुरू हुई, जो रविवार सुबह 6 बजे तक चलेगी.

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से कथित दुष्कर्म व हत्या के विरोध में 24 घंटे हड़ताल का आह्वान किया गया है. अब तक हुई जांच को भी एसोसिएशन ने संतोषजनक नहीं माना है. एसोसिएशन का कहना है कि साक्ष्य मिटाने का प्रयास भी हुआ है.

गुरुवार को आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों पर भी हमला किया गया. अस्पताल प्रबंधन को अस्पतालों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करना होगा. विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि सभी तरह की आपातकालीन सेवाएं बहाल रहेंगी. ओपीडी बंद रहेंगे. सर्जरी भी बंद रहेगी.

आइएमए ने कहा- अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करें

आइएमए के प्रमुख डॉ आरवी अशोकन ने कहा है कि देश भर के सभी अस्पतालों को हवाई अड्डों की तरह सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए, ताकि डॉक्टर बिना किसी डर के काम कर सकें. यह आइएमए की 5 मांगों में एक है.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों पर हिंसा को रोकने के लिए एक केंद्रीय कानून भी होना चाहिए. अशोकन ने कहा कि 25 राज्यों में डॉक्टरों और अस्पतालों पर हमलों के खिलाफ कानून हैं, लेकिन अब तक किसी को दोषी नहीं ठहराया गया है. आइएमए ने आरजी कर की पीड़िता के परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है.

लगातार 36 घंटे से ड्यूटी पर थी रेजिडेंट डॉक्टर, क्या यह सही है?

उन्होंने कहा कि आइएमए उचित जांच और समयबद्ध अभियोजन के साथ-साथ दोषियों के लिए उचित सजा की भी मांग करती है. उन्होंने कहा, ‘यह रेजिडेंट डॉक्टर (कोलकाता की घटना में जान गंवाने वाली) लगातार 36 घंटे से ड्यूटी पर थी. क्या यह सही है? आप कितने घंटे डॉक्टर को ड्यूटी पर रखना चाहते हैं?

मानव के लिए आठ घंटे या 12 घंटे तक ड्यूटी पर रहना संभव होगा, लेकिन 36 घंटे तक एक डॉक्टर को ड्यूटी पर रखना क्या उचित है? ऐसे में गलतियां होना स्वाभाविक है, यह न तो मरीजों के लिए अच्छा है और न ही डॉक्टरों के लिए.’

हेल्थवर्कर्स पर हमले के छह घंटे के भीतर हो एफआइआर दर्ज: केंद्र

कोलकाता में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में कोलकाता और दिल्ली से लेकर देश के विभिन्न शहरों में डॉक्टरों की हड़ताल और प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी नया आदेश जारी कर कहा कि मेडिकल संस्थानों को हेल्थकेयर वर्कर पर हमले के छह घंटे के अंदर ही प्राथमिकी दर्ज करानी होगी. गौरतलब है कि बीते दिनों प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने अस्पताल में प्रवेश कर आपातकालीन विभाग, नर्सिंग स्टेशन और दवा स्टोर में तोड़फोड़ की थी. सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया.

आरजी कर घटना के खिलाफ शुभेंदु ने किया कैंडल मार्च

आरजी कर अस्पताल कांड के खिलाफ विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को महानगर में स्थित आइसीसीआर भवन के सामने कैंडल मार्च किया और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की. इस मौके पर पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय, पूर्व सांसद स्वपन दासगुप्ता सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे.

Also Read

आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल से सीबीआइ की लंबी पूछताछ

आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ राज्य मशीनरी की पूर्ण विफलता का है प्रमाण

आरजी कर में तोड़फोड़, हत्या का सच छिपाने का था प्रयास : ममता

आरजी कर में तोड़फोड़, हत्या का सच छिपाने का था प्रयास : ममता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें