प्रतिनिधि, दुर्गापुर
दुर्गापुर स्टील प्लांट के रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट (आरएमएचपी) यूनिट के जनरल मैनेजर (जीएम) के पद पर कार्यरत शमित भट्टाचार्य (55 ) की रहस्यमय मौत को लेकर संयंत्र में सनसनी फैल गयी है. उनका शव प्लांट के बंकर में स्थित लिफ्ट के नीचे से बरामद किया गया. खबर मिलते ही सीआइएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची एवं उन्हें डीएसपी मेन हॉस्पिटल भेजा. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत के कारणों को लेकर अभी तक रहस्य बरकरार है. शमित भट्टाचार्य की मौत महज एक हादसा है या इसके पीछे कोई रहस्य, यह सबकी जुबां पर है.
डीएसपी के विजिलेंस के साथ स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि शमित भट्टाचार्य शनिवार की सुबह मॉर्निंग शिफ्ट की ड्यूटी के लिए दुर्गापुर सिटी सेंटर सेल कोऑपरेटिव स्थित घर से निकले थे. सुबह 11 बजे से प्लांट के अंदर से शमित अचानक लापता हो गये. काफी तलाश करने के बाद भी उनका पता न चलने पर विभाग के अधिकारियों ने प्लांट में सीआइएफ के साथ ही स्थानीय वारिया फांड़ी की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सीआइएफ एवं पुलिस तत्पर हो गयी एवं पूरे प्लांट में लापता अधिकारी की खोज शुरू कर दी. इसके लिए खोजी कुत्तों का सहयोग लिया गया. लेकिन शमित का कोई पता नहीं चल सका. वहीं नाइट शिफ्ट में शमित के एक सहयोगी ड्यूटी पर आये और तकरीबन ढाई बजे रात को उन्होंने देखा कि शमित भट्टाचार्य का शव जे-25 के बंकर के लिफ्ट के नीचे पड़ा हुआ है.
सहयोगी ने पुलिस को सूचित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है