बिना दस्तावेज के ऊंचे दाम पर दूसरे के दस्तावेजों पर फर्जीवाड़ा कर बेचते थे सिम
प्रतिनिधि, बनगांव
भारत-बांग्लादेश सीमांत क्षेत्र में फर्जी सिम कार्ड बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम ब्रोजन सरकार (26), पलाश मजूमदार (20), अलिक मंडल (30) और विक्रम गुप्ता हैं. इनके पास से विभिन्न कंपनियों के 122 सिम कार्ड बरामद किये गये हैं. पुलिस के मुताबिक, ब्रोजन गोपालनगर थाना के बयासपुर का, पलाश मामूदपुर का, अलिक बनगांव के मुस्ताकीपाड़ा और विक्रम बनगांव के चापाबेरिया बेलतला का निवासी है. इन लोगों को गुरुवार को बनगांव कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
इस गिरोह के लोग दूसरे के दस्तावेजों के साथ फर्जीवाड़ा करके विभिन्न कंपनियों के सिम उठाते थे और फर्जी तरीके से बिना किसी दस्तावेज के ऊंचे दामों पर बेचते थे. भनक लगते ही बुधवार रात गोपालनगर के अकाईपुर में पुलिस की एक टीम ने छापेमारी कर इन लोगों को दबोचा और बड़े पैमाने पर सिम कार्ड बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है