आग में कई झोपड़ियों को पहुंचा नुकसान, कई दुकानें भी हुईं क्षतिग्रस्त कोलकाता. दक्षिण कोलकाता में प्रिंस अनवर शाह रोड के निकट लॉर्ड्स मोड़ के पास एक दुकान में बुधवार दोपहर आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग की भयावह लपटों को देखकर आसपास रहनेवाले लोग आतंकित हो गये. आग में बस्ती की कई झोपड़ियां एवं कई दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं. खबर पाकर दमकल की एक के बाद एक 16 गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाया. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी. लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद उन्होंने घरों से पानी लाकर पहले खुद इसे फैलने से रोकने की कोशिश की. इसी बीच जादवपुर थाने से पुलिस टीम भी वहां पहुंची और लोगों को वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया. आग की लपटों के बीच कई बार जोरदार आवाज भी सुनायी दी. पास में झुग्गी-बस्ती होने के कारण आग तेजी से कई झोपड़ियों व दुकानों में फैल गयी. खबर पाकर कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य देबाशीष कुमार वहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि अग्निशमन अधिकारियों की जांच के बाद ही आग लगने का सटीक कारण स्पष्ट हो सकेगा. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. घटना में किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है