22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता के दमदम में गंजी और आइसक्रीम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची

कोलकाता के दमदम नागेर बाजार इलाके में भीषण आग लग गयी. आग एक गंजी और आइस्क्रीम फैक्ट्री में लगी है. फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं.

कोलकाता : कोलकाता के दमदम जेसोर रोड नागेरबाजार इलाके में शुक्रवार अहले सुबह एक गंजी और आइसक्रीम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर एक-एक कर दमकल की लगभग 20 गाड़ियां पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद भी दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में सफल नहीं हुए हैं

सुबह करीब 3:10 बजे लगी आग

जानकारी के मुताबिक, आग सुबह करीब 3:10 बजे लगी. इसके बाद जब अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई तो अग्निशमन विभाग के अधिकारी पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. फैक्ट्री भी कर्मचारी भी अपने स्तर से भी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं.

सबसे पहले गंजी फैक्ट्री में लगी आग

आसपास के स्थानीय लोगों की मानें तो आग सबसे पहले आईस्क्रीम फैक्ट्री में लगी. देखते ही देखते आग की लपटें गंजी फैक्ट्री तक पहुंच गयी. जिसके बाद यह लपटें गोदाम तक फैल गई. फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. आग कैसे लगी, यह अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

कारखाना वैध था या अवैध, इसकी होगी जांच

मौके पर राज्य के मंत्री सुजीत बोस भी पहुंचे. उन्होंने कहा है कि कारखानों में आग बुझाने की व्यवस्था थी या नहीं, इसकी जांच की जायेगी. फिलहाल अग्निशमन अधिकारी आग बुझाने का काम कर रहे हैं. कारखाना वैध था या अवैध इसकी भी जांच होगी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. न ही अब तक कितना नुकसान हुआ है इसकी भी पुष्टि पूरी तरह से नहीं हो पायी है.

Also Read: Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा और मीडिया का एक वर्ग बंगाल को कर रहा है बदनाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें