कोलकाता. तिलजला में स्थित एक इन्वेस्टमेंट कंपनी के दो कर्मचारियों का उत्तर 24 परगना के बशीरहाट से अपहरण करने के आरोप में करया थाने की पुलिस ने लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम के साथ मिलकर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ कर अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक मोहम्मद तबस्सुम नामक एक महिला करया थाने में पहुंची. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह गरफा के हालतू की रहनेवाली है. उनके पति मोहम्मद रफी तिलजला रोड में स्थित एक इन्वेस्टमेंट कंपनी में काम करते हैं. पेशे से वह गृह शिक्षक भी हैं. पीड़िता ने बताया कि गत 14 सितंबर को उनके पति अपने कंपनी के अन्य कर्मचारी साजिद के साथ बशीरहाट में कंपनी के काम के सिलसिले में गये थे. इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा था. अचानक अनजान नंबर से फोन आया. जिसमें उनके पति एवं कंपनी के अन्य कर्मजारी साजिद का अपहरण किये जाने की जानकारी उन्हें दी गयी. दोनों की रिहाई के बदले पांच लाख रुपये मांगे गये. किसी तरह से समझा बुझा कर दो किस्तों में पहले 80 हजार फिर तीन लाख रुपये कुल मिलाकर 3.80 लाख रुपये देने के बाद दोनों को रिहा किया गया. पुलिस का कहना है कि तबस्सुम नामक महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर बशीरहाट से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरोह में अन्य सदस्य फिलहाल फरार हैं. उनकी भी तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है