27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विद्यार्थियों ने जेयू के लिए जुटाया धन

विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्र अपने दम पर एलुमनाई एसोसिएशन की मदद करने के लिए धन जुटा रहे हैं.

कोलकाता. कैलिफोर्निया स्थित ग्लोबल जादवपुर यूनिवर्सिटी एलुमनी फाउंडेशन ने अमेरिकी खाड़ी क्षेत्र और सिएटल, वाशिंगटन में पहल करते हुए जादवपुर यूनिवर्सिटी के लिए धन जुटाया. जेयू के पूर्व छात्रों को इस उद्देश्य के लिए आकर्षित किया गया. विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्र अपने दम पर एलुमनाई एसोसिएशन की मदद करने के लिए धन जुटा रहे हैं. अमेरिका में रह रहे पूर्व छात्रों ने संस्थान के लिए संसाधन जुटाने के लिए अमेरिका में दो स्थानों पर आयोजित दुर्गापूजा का सहारा लिया. कैलिफोर्निया स्थित ग्लोबल जादवपुर यूनिवर्सिटी एलुमनी फाउंडेशन ने कैलिफोर्निया के खाड़ी क्षेत्र और सिएटल, वाशिंगटन में पहल करते हुए इस मुहिम में अन्य एल्युमनाई को जोड़ने की कोशिश की. एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत चक्रवर्ती ने बताया कि फाउंडेशन ने पिछले दो वर्षों में विश्वविद्यालय को अपनी प्रयोगशालाएं विकसित करने में मदद करने के लिए 100,000 डॉलर का योगदान दिया है. अगले दो से तीन महीनों में और 50,000 डॉलर जुटाने की उम्मीद है. फाउंडेशन ने सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में आयोजित प्रवासी दुर्गापूजा समारोह के दौरान अपना कार्यक्रम रखा, जो जादवपुर विश्वविद्यालय का समर्थन करने वाली विभिन्न पहल के लिए धन जुटाने का एक शानदार अवसर साबित हुआ. श्री चक्रवर्ती ने कहा : हमारे प्रोजेक्ट्स के बारे में अधिक जानने और हमारे उद्देश्य में योगदान देने के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं. हम सब मिलकर जादवपुर विश्वविद्यालय में बदलाव लाना चाहते हैं. संगठन ने सोशल मीडिया के जरिये भी पूजा उत्सव में पूर्व छात्रों से अपील कर धन संग्रहित किया. श्री चक्रवर्ती वर्ष 1961 में जेयू से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक कर चुके हैं. उन्होंने पूजा समारोह में धन जुटाने का अभियान चलाया, क्योंकि जेयू के कई पूर्व छात्र इस त्योहार के दौरान एकत्रित होते हैं. आइआइटी खड़गपुर से एमटेक करने वाले चक्रवर्ती ने कहा : फाउंडेशन के नाम वाले बैनर और जेयू की मदद की अपील के साथ लोगों को प्रेरित किया गया. सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में प्रवासी दुर्गा पूजा समारोह में कम से कम 10 हजार लोग एकत्रित हुए. इस दौरान जेयू के कई पूर्व छात्र भी उपस्थित थे. उन्होंने मंच पर नये सिरे से पंजीकरण कराया. कार्यक्रम के दौरान कहा गया कि फाउंडेशन जेयू के लिए पूर्व छात्रों से उदार समर्थन की उम्मीद कर रहा है, जो केंद्र और राज्य सरकारों से समर्थन कम होने के कारण धन की कमी का सामना कर रहा है. जिन परियोजनाओं के लिए वे धन जुटाना चाहते हैं, उनमें से एक इंटीग्रेटेड सर्किट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का विकास भी है, जो जेयू के इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग (ईटीसीई) विभाग का हिस्सा है. नये युग के क्षेत्रों में जेयू उत्कृष्टता हासिल कर सके, इसके लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता है. हमने यथासंभव सहायता करने के लिए कदम उठाया क्योंकि जेयू के पास इस तरह के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को शुरू करने के लिए कोई संसाधन नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें