हावड़ा. मंगलाहाट में मोटिया बनकर चोरी करने के आरोप में हावड़ा थाने की पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी दक्षिण 24 परगना के रायदीघी के रहने वाले हैं. इनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है. आरोपियों के नाम राजाहर मोल्ला, सुमित नस्कर, अजीजुल मंडल और उत्तम मिद्दे हैं. पुलिस ने बताया कि ये लोग मोटिया बनकर मंगलाहाट में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से काम मांगते थे. काम मिलने के बाद कुछ दिनों तक काम करते थे और मौका मिलते ही सामान चुराकर भाग निकलते थे. दुकानदारों ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चार को सामान सहित गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है