17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़ लिया गया फर्जीवाड़े में मददगार रहा बैंक मैनेजर भी

साइबर ठगी. 10 करोड़ की हेराफेरी में हुई सातवीं गिरफ्तारी

साइबर ठगी. 10 करोड़ की हेराफेरी में हुई सातवीं गिरफ्तारी

पहले से गिरफ्तार छह आरोपियों से पूछताछ में आया बैंक मैनेजर का नाम

बनगांव.फर्जी कंपनियों के जरिये 10 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में पुलिस ने अब एक बैंक मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है. उसका नाम अरिंदम विश्वास है. वह एक निजी बैंक में कमर्शियल रिलेशनशिप मैनेजर था. उसे गुरुवार को पकड़ा गया. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने आठ नवंबर को सुब्रत मंडल, उदयन विश्वास, नवीन विश्वास, देवब्रत मंडल, सुजय राय और निलय घोष नामक छह आरोपियों को बागदा के सिंद्राणी इलाके से दबोचा था. फिलहाल सभी आठ दिनों की पुलिस हिरासत में हैं. इनसे पूछताछ में ही अरिंदम का नाम सामने आया. यह मामला उत्तर 24 परगना के बागदा थाना क्षेत्र का है. गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बनगांव पुलिस जिला के एसपी दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बैंक मैनेजर भी इस गिरोह से जुड़ा हुआ है.

देशभर में फैला चुके थे जाल, तीन साल से कर रहे थे फर्जीवाड़ा

आरोपियों के पास से जमीन से जुड़े कई दस्तावेज, कई बैंकों के चेकबुक-पासबुक, 116 एटीएम कार्ड, 90 सरकारी और निजी संस्थानों के स्टांप, 11 मोबाइल, सफारी कार, तीन कीमती बाइक, गहने आदि जब्त किये गये हैं. इन्होंने ठगी के पैसे इन सामान में इंवेस्ट किये थे. इन्होंने बैंक मैनेजर की मदद से 23 फर्जी कंपनियां खोली थीं. इन कंपनियों का न कई ठिकाना था, न ऑफिस. बैंक मैनेजर की मदद से ही उक्त कंपनियों के नाम पर बैंक खाते खुलवा कर जालसाजी करते थे. करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी इन्होंने की है. पुलिस जांच में पता चला है कि देश के विभिन्न हिस्सों से इन जालसाजों के खातों के नाम पर अब तक धोखाधड़ी के 204 मामले आये हैं. ये लोग तीन साल से फर्जीवाड़ा कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें