भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में निकली गयी रैली संवाददाता, हावड़ा महानगर में जूनियर डॉक्टरों द्वारा जारी आंदोलन पर विपक्षी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भाजपा इस आंदोलन का पूर्ण समर्थन करती है. यह एक गैर राजनीतिक आंदोलन है. अगर आंदोलनकारी डॉक्टर इसमें उनलोगों को शामिल होने के लिए कहते हैं, तो वे लोग निश्चित तौर पर बिना पार्टी का झंडा लिये इस आंदोलन में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा यह आंदोलन बिल्कुल जायज है. श्री अधिकारी ने रविवार को श्यामपुर में ये बातें कहीं. श्री अधिकारी श्यामपुर के कमलपुर इलाके में दुर्गापूजा के दौरान मंडप में तोड़फोड़ और आगजनी किये जाने की घटना के विरोध में यहां पहुंचे थे. मालूम रहे कि दुर्गापूजा के दौरान श्यामपुर के कमलपुर इलाके में आयोजित एक दुर्गापूजा में चित्रांकन प्रतियोगिता में बनी एक तस्वीर को लेकर उपद्रवियों ने तांडव मचाते हुए मंडप में तोड़फोड़ और आगजनी की थी. इस घटना के विरोध में श्री अधिकारी ने रैली निकालते हुए थाने के सामने प्रदर्शन किया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पूजा के दौरान एक तस्वीर को लेकर जो घटना हुई, वह बर्दाश्त करने के लायक नहीं है. पुलिस मुख्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है