कोलकाता. यूरोप के लिए दिल्ली, मुंबई, यहां तक कि हैदराबाद और बेंगलुरु से भी सीधी उड़ानें हैं. सिर्फ कोलकाता से नहीं है. अब बंगाल की ममता बनर्जी सरकार कोलकाता से लंदन, शिकागो और न्यूयार्क के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की मांग को लेकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र में एक प्रस्ताव लाने जा रही है. सूत्रों के अनुसार, वित्त राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य 27 नवंबर को विधानसभा में यह प्रस्ताव पेश करेंगी. विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर इसे केंद्र के पास भेजा जायेगा. दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार कोलकाता से लंदन के लिए सीधी उड़ान संचालित करने की इच्छुक है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अतीत में कई मौकों पर कोलकाता से लंदन के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने का बार-बार आह्वान किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है