संवाददाता, कोलकाता
उत्तर 24 परगना के हाड़ोवा विधानसभा सीट से इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) ने मंगलवार को पेशे से वकील पियारुल इस्लाम को उम्मीदवार घोषित किया. पिछले विधानसभा चुनाव में नौशाद सिद्दिकी की पार्टी ने कांग्रेस व वाममोर्चा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. इस सीट से आइएसएफ ने उम्मीदवार उतारा था. सिद्दिकी ने वाममोर्चा से इस सीट की मांग की थी. वाममोर्चा के नेताओं से बातचीत के बाद आइएसएफ ने यहां से उम्मीदवार खड़ा किया है. उपचुनाव में गठबंधन में इस बार कांग्रेस नहीं है. छह सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए सभी सीटों पर वाम उम्मीदवारों ने अपने प्रत्याशी उतार दिये. जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु को फोन कर सीट बंटवारे पर बात की थी. उन्होंने कुछ सीटों पर अपना दावा भी किया था. जानकारी के मुताबिक बसु ने उनसे साफ कहा कि अब काफी देर हो चुकी है. वाममोर्चा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अब कुछ नहीं हो सकता है. अब कांग्रेस अकेले ही मैदान में उतरेगी. हाड़ोवा से उम्मीदवार देने को लेकर नौशाद सिद्दिकी ने कहा कि वाममोर्चा के साथ उनकी बातचीत हुई थी. वह मदारीहाट व तालडांगरा से भी उम्मीदवार देना चाहते थे. लेकिन तृणमूल व भाजपा को पराजित करने के लिए केवल एक सीट पर ही उन्होंने अपना उम्मीदवार उतारा है. दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जल्द ही वह अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे. आलाकमान से हरी झंडी का इंतजार है.तृणमूल ने स्टार प्रचारकों की सूची आयोग को सौंपी
कोलकाता. 13 नवंबर को राज्य के छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. तृणमूल कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है. इसमें 40 लोगों के नाम हैं. इस सूची में मुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के अलावा तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी का नाम भी शामिल है, लेकिन अभी प्रचार को लेकर उनके शेड्यूल की घोषणा नहीं की गयी है. तृणमूल ने नैहाटी सीट पर सनत दे को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि हाड़ोवा से शेख रबिउल इस्लाम, मेदिनीपुर से सुजय हाजरा, तालडांगार से फाल्गुनी सिंहबाबू, मदारीहाट (एसटी) से जयप्रकाश टोप्पो और सिताई (एससी) से संगीता राय को उम्मीदवार बनाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है