10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में तेजी से फैल रहा डेंगू स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

राज्य में डेंगू के बढ़ रहे मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है. 17 नवंबर तक कोलकाता में डेंगू के कुल 999 मामले सामने आये थे.

संवाददाता, कोलकाता

राज्य में डेंगू के बढ़ रहे मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है. 17 नवंबर तक कोलकाता में डेंगू के कुल 999 मामले सामने आये थे. विगत दो हफ्तों में राज्य में लगभग 4,000 लोग डेंगू पीड़ित पाये गये हैं. ग्रामीण इलाकों में डेंगू कहर बरपा रहा है. 18 नवंबर तक सरकारी अस्पतालों से 21,209 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. निजी अस्पतालों या क्लीनिकों में 5,933 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. संक्रमितों की संख्या के मामले में मुर्शिदाबाद पहले स्थान पर है. अब तक कुल 5147 लोग संक्रमित हुए हैं. मालदा 2333 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. उत्तर 24 परगना में डेंगू संक्रमितों की संख्या 2278, हुगली में 1531 है.

पश्चिम मेदिनीपुर और बांकुड़ा में 1264 लोग पीड़ित हुए हैं. पूर्व बर्दवान में 966, हावड़ा में 820, पूर्व मेदिनीपुर में 647, दक्षिण 24 परगना में 642 लोग डेंगू के शिकार हुए हैं. सिर्फ अक्तूबर में डेंगू से 7051 लोग संक्रमित हुए हैं. सितंबर में डेंगू से संक्रमितों की संख्या 7,199 और अगस्त में 8,516 थी. जुलाई में डेंगू से 1888 लोग पीड़ित हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें