संवाददाता, बारासात
उत्तर 24 परगना के सासन थाना क्षेत्र का खड़ीबाड़ी बाजार इलाका रविवार रात को एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत की घटना के बाद रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. स्थानीय लोगों ने राजारहाट-खड़ीबाड़ी बाजार रोड पर शव रख टॉयर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इससे सड़क जाम की खबर पाकर सासन थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची, तो प्रदर्शनकारियों से उनकी झड़प हो गयी. देखते ही देखते इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. लोगों ने ईंट-पत्थर फेंके, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति नियंत्रित की. घटना में थाने के आइसी समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस के लाठीचार्ज में चार लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके साथ युवक कथित तौर पर रिलेशनशिप (संबंध) में था. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं.
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम आलामीन साहजी (23) है. वह सासन के महिषगदी के साहाजीपाड़ा का निवासी था. वह एक किराये का घर लेकर एक महिला के साथ रह रहा था. मृतक के परिवार का दावा है कि महिला के साथ युवक रिलेशनशिप में था. एक साल बेहतर रहने के बाद धीरे-धीरे रिश्ते में दरार आ गयी थी, जिस कारण ही युवक की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है.
परिवारवालों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया और इसे साजिश के तहत आत्महत्या करार दिया जा रहा है. पुलिस से जब परिवारवाले हत्या की शिकायत करने गये तो पुलिस ने इसे खुदकुशी करार देते हुए मामला टाला. इसके बाद ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने शव सड़क पर रख अवरोध शुरू किया. स्थिति को संभालने गयी पुलिस संग झड़प व धक्का-मुक्की हुई. इसी दौरान गिरकर थाना के आइसी घायल हुए.
इधर, सासन थाना के आइसी फिरोज अली ने कहा है कि युवक का शव बारासात अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उसके बाद परिवारवालों ने थाने में आकर युवक की हत्या का आरोप लगाया. पुलिस शुरू से ही लिखित शिकायत करने को कह रही थी. बाद में शिकायत दर्ज हुई. रविवार रात लोगों ने युवक का शव लेकर सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. अवरोध हटाने गयी पुलिस से लोगों ने हाथापाई की. पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंके. पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. विरोध प्रदर्शन हटाने के दौरान धक्का-मुक्की में गिर कर आइसी चोटिल हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है