16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं यही चाहती हूं कि बैरकपुर, नैहाटी व भाटपाड़ा में बनी रहे शांति : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को नैहाटी स्थित बड़ो मां के मंदिर पहुंचीं और पूजा-अर्चना कीं.

प्रतिनिधि, बैरकपुर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को नैहाटी स्थित बड़ो मां के मंदिर पहुंचीं और पूजा-अर्चना कीं. उन्होंने अपराह्न तीन बजे साड़ी, फूल, माला और मिठाई लेकर मंदिर में प्रवेश किया. फिर पूजा-अर्चना संपन्न करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया. सीएम के साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे. मुख्यमंत्री करीब आधे घंटे तक मंदिर में रहीं. इस दौरान नैहाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. मंदिर से बाहर निकलने के बाद मुख्यमंत्री ने उपचुनाव में तृणमूल को जीतने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. सीएम ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर कहा : मैं हमेशा यही चाहती हूं कि बैरकपुर, नैहाटी और भाटपाड़ा इलाकों में शांति बनी रहे. ममता ने कहा कि नैहाटी और भाटपाड़ा अस्पतालों में ओपीडी खोला जायेगा. उसके बाद लोगों को एक्स-रे सहित अन्य जांचों के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा. बड़ो मां के मंदिर के पास पुलिस चौकी स्थापित की जायेगी. यहां के फेरीघाट का नवीनीकरण किया जायेगा और उसका नामकरण बड़ो मां के नाम पर होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री ने एमपीआइएलएडी से 10 लाख रुपये देने की घोषणा भी की. मौके पर बैरकपुर विधायक राज चक्रवर्ती, बैरकपुर सांसद पार्थ भौमिक, नैहाटी के नवनिर्वाचित विधायक सनत दे, नैहाटी के चेयरमैन, बीजपुर के विधायक सुबोध अधिकारी सहित अन्य स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें