कोलकाता. महानगर के बेहला इलाके में अवैध कॉल सेंटर खोलकर एक गिरोह विदेशी नागरिकों को ठगी का शिकार बना रहे थे. इसकी खबर पाकर बेहला थाने की पुलिस वहां पहुंची और रंगेहाथों नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के नाम सुजय घोष (52), मुशर्रफ हुसैन ((36), शिबू ढेंगा (41), मिलन बोस (27), विकास साव (27), सुमन बनिक (28),शेख शाहिद (24), कुंतल भट्टाचार्य (39) और कौशिक पात्रा (23) बताये गये हैं. मौके से बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये गये हैं. पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि बेहला इलाके में एक गुप्त ठिकाना खोलकर एक गिरोह ऑस्ट्रेलिया एवं यूके के नागरिकों को फोन कर कंप्यूटर में तकनीकी मदद करने के नाम पर उनके घर व दफ्तर में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को हैक कर लेते थे. बाद में वापस फिर से स्थिति सामान्य करने के बदले मोटी रकम ठगते थे. गिरोह के सदस्यों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है