संवाददाता, कोलकाता
भारतीय तटरक्षक (उत्तर-पूर्व) भी चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के मद्देनजर हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. तटरक्षक बल ने बचाव व राहत कार्य के लिए कुछ एहतियात कदम उठाये हैं. चक्रवाती तूफान की आशंका को देखते हुए भारतीय तटरक्षक जहाजों को ओड़िशा और बंगाल में समुद्र के ऐसे हिस्सों में तैनात किया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना होने पर बचाव कार्य में उनकी जल्द मदद ली जा सके.
ये जहाज आपात स्थिति में खोज और बचाव अभियान चलाने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं, साथ ही उन जहाजों में संकट में फंसे अन्य जहाजों और व्यक्तियों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक संसाधन भी मौजूद हैं.
तटीय क्षेत्रों में तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए आपदा राहत टीमों (डीआरटी) को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
ये टीमें चक्रवात के बाद बचाव और राहत कार्यों को तेजी से करने के लिए प्रशिक्षित हैं. इसके अतिरिक्त, तटरक्षक बल की ओर से बंगाल और ओड़िशा के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारतीय नौसेना और स्थानीय प्रशासन सहित अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ समन्वय बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है