कोलकाता. केंद्र सरकार ने 16वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से पूरे देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं का विकास करने की योजना बनायी है. इसे लेकर अब केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 16वें वित्त आयोग के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र में वित्तीय अनुदान प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए रिपोर्ट मांगी है. बताया गया है कि इसे लेकर जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पतालों में आवश्यक बुनियादी ढांचे को लेकर बजट प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है. अस्पतालों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के संबंध में मांगी गयी है रिपोर्ट : जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए बुनियादी ढांचे के संदर्भ में, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों को अस्पतालों या स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले विकलांगों और बुजुर्ग लोगों के लिए परामर्श कक्ष, विश्राम कक्ष, शौचालय, ऑपरेशन थियेटर, लिफ्ट, उपयुक्त रैंप और अन्य सुविधाओं के लिए विशिष्ट प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है