कोलकाता. पुलिस ने कई पूजा समितियों को निर्देश दिया कि वे आरजी कर की घटना पर दुर्गापूजा की थीम तैयार न करें. इससे अशांति और बढ़ सकती है. वहीं, पूजा के ‘बहिष्कार’ का आह्वान करने वालों का तर्क है कि आरजी कर की इस घटना से लोगों में आक्रोश है. सरकार के 85 हजार के अनुदान को लेकर भी कमेटियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. कई थानों ने पूजा समितियों को थीम की जानकारी पहले से देने का निर्देश दिया है. उन्होंने लिखित रूप से सूचित किया है कि दुर्गापूजा की थीम और विचार की जानकारी पुलिस को पहले से दी जानी चाहिये. ऐसे में अगर थीम पर कोई आपत्ति हो, तो पुलिस उसे बदल सकती है. ध्यान रहे, आरजी कर मामले के विरोध में पूरा बंगाल गरज उठा है. इसके विरोध में कई क्लब पहले ही दुर्गापूजा के लिए दिये गये अनुदान को लौटाने की घोषणा कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. फिर कई लोगों ने इस घटना के विरोध में सरकारी अनुदान नहीं लेने का आह्वान किया है. ऐसे में पुलिस को पूरा यकीन है कि इस थीम पर दुर्गापूजा का आयोजन होने पर विवाद बढ़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है