ब्रांडेड दवाओं की तुलना में कीमतें 50 से 90 फीसदी तक कम रहेंगी कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नेताजी मेट्रो स्टेशन (कुदघाट) पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया. बिहार के दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम ने स्वस्थ भारत, विकसित भारत योजना के तहत भारतीय रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर ऐसे 18 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया. नेताजी मेट्रो स्टेशन पर खुला प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पश्चिम बंगाल का दूसरा ऐसा जन औषधि केंद्र है. कुछ दिनों पहले मालदा स्टेशन पर राज्य के पहले जन औषधि केंद्र का उद्घाटन हो चुका है. इस समारोह से प्रधानमंत्री मोदी ने नयी लाइनों के साथ और कई रेल योजनाओं का शिलान्यास भी किया. इसके साथ ही पीएम ने बिहार में दो जोड़ी मेमू ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कुल मिलाकर पीएम ने बुधवार को 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने इन परियोजनाओं के फायदे बताते हुए कहा है कि ये सभी परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगी. पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर लोगों को सस्ती दर पर दवाएं प्राप्त होंगी. इससे जहां पैसे बचेंगे वहीं बेहतर दवाएं उपलब्ध होंगी. बुधवार को नेताजी मेट्रो स्टेशन पर आयोजित समारोह में महाप्रबंधक कोलकाता मेट्रो रेलवे पी उदय कुमार रेड्डी के साथ वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और यात्री उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है