23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर डॉक्टरों ने नाम न लेते हुए भाजपा पर साधा निशाना

उन्होंने बुधवार रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भाजपा सह राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल को भी निशाने पर लिया.

कोलकाता. आरजी कर के आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार राज्य के मुख्य विपक्षी दल भाजपा का नाम न लेते हुए निशाना साधा. जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कठुआ, उन्नाव में दुष्कर्मियों को माला पहनाने वाले लोग राज्य में सत्ता पर कब्जा करने के लिए आरजी कर आंदोलन का सहरा लेने की कोशिश कर रहे हैं. हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे. उन्होंने बुधवार रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भाजपा सह राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल को भी निशाने पर लिया. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं लिया. जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार को आरजी कर पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम की ओर से संवाददाता सम्मेलन किया गया था, जहां डॉ देबाशीष हाल्दर, डॉ अनिकेत महतो भी मौजूद थे. देबाशीष ने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दल शुरू से ही राज्य की सत्ता हथियाने के लिए हमारे आंदोलन का उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. हमने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि हम उन लोगों को अनुमति नहीं देंगे, जिन्होंने हाथरस-कठुआ-उन्नाव में बलात्कारियों को माला पहनाकर हमारे आंदोलन को सत्ता पर कब्जा करने के तरीके के रूप में इस्तेमाल करना चाह रहे हैं. देबाशीष ने कहा कि इस समूह के कुछ लोगों ने अनायास ही राज्यपाल से मुलाकात की और फर्जी खबर फैला दी कि पीड़िता को महालया के लिए तर्पण दिया जायेगा. इस कार्यक्रम से जूनियर डॉक्टरों का कोई लेना-देना नहीं है. आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार को भी संदेश भेजा. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव मनोज पंत के साथ बैठक के बाद उन्होंने आंशिक रूप से हड़ताल हटा ली. उस बैठक में उन्हें कुछ लिखित दिशानिर्देश मिले. लेकिन कथित तौर पर, दो अलग-अलग मामलों को छोड़कर हर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में दिशानिर्देश लागू नहीं किये गये हैं. देबाशीष ने कहा कि अगर सरकार रोगी सेवाओं और डॉक्टरों की सुरक्षा के प्रति इसी तरह का ढीला रवैया अपनाती रही, तो हम आंदोलन तेज करने के लिए मजबूर होंगे. यह बात जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर 27 सितंबर को एक जन सम्मेलन का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि हमने धनधान्य सभागृह में यह बैठक आयोजित करने के लिए महापौर से अनुमति ली थी. लेकिन किसी अज्ञात कारण से निगम ने हमारी बुकिंग रद्द कर दी. उन्होंने कहा कि बदली हुई परिस्थिति में कार्यक्रम एसएसकेएम अस्पताल के सभागार में आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें