Kalighat Skywalk : : पश्चिम बंगाल के कालीघाट स्थिति स्काईवाक का निर्माण कार्य पिछले तीन वर्षों से चल रहा है. जो अब तक पूरा नहीं हुआ है. पिछले मंगलवार कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम स्काईवॉक का निरीक्षण करने भी पहुंचे थे. शनिवार को निगम में आयोजित टॉक टू मेयर कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि काली पूजा से पहले स्काईवॉक का उद्घाटन संभवन नहीं है. क्योंकि निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. अभी थोड़ा काम बाकी है.
स्काईवाक का तीन साल पहले निर्माण कार्य हुआ था शुरु
मेयर ने बताया कि निर्माणकारी संस्था अपने क्षमता से कार्य भार ले लिया था. इसलिए निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अब इस कार्य में निगम भी मदद कर रहा है. ऐसे में स्काईवाक के तैयार होने में थोड़ा और समय लग सकता है. उन्होंने बताया कि स्काईवॉक को अंतिम रूप देने के लिए दिन-रात काम चल रहा है. बता दे कि तीन साल पहले निर्माण कार्य शुरू हुआ था. दक्षिणेश्वर के तर्ज पर यहां स्काईवॉक को तैयार किया गया है.
Also Read : Kolkata Train News : काली पूजा और दिवाली में चलेंगी विशेष ट्रेनें, जानिए शेड्यूल
कालीघाट स्काईवाॅक का काम 2021 में हुआ था शुरु
अक्टूबर 2021 में काम शुरू हुआ. तब डेढ़ साल के अंदर काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पिछले साल मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोलकाता नगर निगम के करीब 10 अधिकारियों के साथ एक संचालन समिति का गठन किया गया था. इस कमेटी की देखरेख में स्काईवॉक का काम चल रहा है. स्काईवॉक लगभग 450 मीटर लंबा और 10.5 मीटर चौड़ा है. स्काईवॉक के लिए 77 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था, लेकिन नगर निगम के सूत्रों के अनुसार, काम में देरी होने के कारण लागत बढ़कर 90 करोड़ रुपये हो गयी है.
Also Read : Dakshineswar Mandir : अब हावड़ा कमिश्नरेट के अधीन आएगा दक्षिणेश्वर मंदिर, जाने क्यों