Train News : आरक्षण के विरोध में बांग्लादेश में चल रहे छात्र आंदोलन के कारण भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेन परिचालन पर खासा असर पड़ा है. वैसे तो जुलाई महीने के प्रथम सप्ताह से ही बांग्लादेश में छात्रों का हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया था लेकिन 19 जुलाई को पहली बार कोलकाता-ढाका के बीच चल रहे अंतरराष्ट्रीय ट्रेन परिचालन पर हिंसा का असर पड़ा. बताते हैं कि 19 जुलाई को कोलकाता स्टेशन से अपने तय समय पर सुबह 7.13 बजे अंतरराष्ट्रीय ट्रेन 13109 अप कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस रवाना हुई थी.
20 जुलाई से रद्द है कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस
कोलकाता के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल से मैत्री एक्सप्रेस रवाना होकर देश के अंतिम स्टेशन गेंदे स्टेशन पार कर जैसे ही बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश की, तभी ट्रेन को रोक दिया गया. बांग्लादेश में हो रहे हिंसक प्रदर्शन से यात्रियों को बचाने के लिए बांग्लादेश रेलवे ने ट्रेन को दर्शना स्टेशन के एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर खड़ा कर दिया. ट्रेन घंटों वहीं खड़ी रही. बांग्लादेश के रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया था. उस दिन 13109 अप कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस दोपहर 12.20 बजे तक बांग्लादेश के दर्शना स्टेशन पर रुकी रही.
बांग्लादेश के स्थिति में सुधार होने के बाद ही चलेंगी ट्रेनें
ऐसी स्थिति को देखते हुए भारत सरकार और बांग्लादेश सरकार ने आपसी सहमती से फिलहाल मैत्री एक्सप्रेस का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द करने की घोषणा कर दी. पहली बार 20 जुलाई को ट्रेन का परिचालन कोलकाता और ढाका दोनों शहरों से रद्द रही. तब से लेकर आज 16 दिन हो गये मैत्री एक्सप्रेस का परिचालन रद्द है. पूर्व रेलवे ने सोमवार को भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 7 अगस्त को कोलकाता से रवाना होने वाली 13109 अप कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस और बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्टेशन से रवाना होने वाली 13110 ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
Mamata Banerjee : बांग्लादेश के हालात पर ममता बनर्जी की अपील, आपत्तिजनक पोस्ट व बयानबाजी ना करें