Kolkata Metro : स्वतंत्रता दिवस पर कोलकाता मेट्रो कम सेवाएं संचालित करेगी. कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro) के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को दक्षिणेश्वर- न्यू गरिया लाइन पर कुल 188 सेवाएं संचालित की जाएंगी.प्रत्येक दिशा में 94 सेवाएं संचालित की जाएंगी.आम तौर पर इस मार्ग पर प्रतिदिन 288 सेवाएं उपलब्ध रहती हैं.
हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड में 130 की जगह 90 सेवाएं की जाएंगी संचालित
अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर इस लाइन पर सुबह 6:50 बजे से रात 9:40 बजे तक नियमित सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.उस दिन विशेष रात्रि सेवा हर दिन की तरह रात 10:40 बजे उपलब्ध रहेगी.‘ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर’ के सेक्टर- पांच सियालदह खंड में 15 अगस्त को 106 दैनिक सेवाओं के बजाय 90 सेवाएं उपलब्ध होंगी. हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड में भी 130 की जगह 90 सेवाएं संचालित की जाएंगी. दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष के लिए पहली सेवा अपने निर्धारित समय सुबह सात बजे रवाना होगी. अंतिम सेवा में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके साथ ही ब्लू लाइन पर विशेष रात्रि मेट्रो सेवाएं कवि सुभाष और दमदम स्टेशनों से अपने निर्धारित समय रात 10.40 बजे उपलब्ध होंगी.
WB Assembly : बंगाल का नहीं होगा विभाजन, विधानसभा में ममता बनर्जी ने कहा..
साल्टलेक सेक्टर पांच तक चलने वाली अंतिम ट्रेनें अपने समय पर ही होंगी रवाना
स्वतंत्रता दिवस पर 45 ईस्ट बाउंड और 45 वेस्ट बाउंड होंगी. ग्रीन लाइन-1 में सियालदह और साल्टलेक सेक्टर पांच तक चलने वाली पहली और अंतिम ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर ही रवाना होंगी. जहां तक ग्रीन लाइन-2 हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन की बात है तो 15 अगस्त (गुरुवार) को 130 दैनिक सेवाओं के बजाय 90 मेट्रो ट्रेनें ही चलेंगी. इसमें 45 ईस्ट बाउंड और 45 वेस्ट बाउंड होंगी. ग्रीन लाइन-2 हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन की पहली और अंतिम मेट्रो ट्रेनों के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
संदेशखाली के विकास पर मंत्री सुजीत बोस ने की चर्चा