पार्क स्ट्रीट स्थित एलेन पार्क से उत्सव का उद्घाटन करेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
19 से 30 दिसंबर तक चलेगा समारोह राज्य के पर्यटन मंत्री ने की घोषणासंवाददाता, कोलकाताराज्य के पर्यटन विभाग की ओर से महानगर के पार्क स्ट्रीट में क्रिसमस फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा. मंगलवार को राज्य के पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन ने संवाददाता सम्मेलन कर क्रिसमस फेस्टिवल की घोषणा की.
इस मौके पर राज्य की गृह सचिव आइएएस नंदिनी चक्रवर्ती, डॉ मारिया फर्नांडीस समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.उन्होंने बताया कि इस वर्ष क्रिसमस फेस्टिवल का उद्घाटन 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी.
मंत्री ने बताया कि कोलकाता क्रिसमस फेस्टिवल के दौरान एलेन पार्क, सेंट पॉल्स कैथेड्रल के साथ-साथ बो बैरक्स में भी विशेष लाइटिंग की जायेगी. हमेशा की तरह, सभी के लिए प्रवेश निशुल्क है. वहीं, 21 से लेकर 23 दिसंबर तक कैमक स्ट्रीट में बेस्किंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वहीं, फेस्टिवल के दौरान (24-25 को छोड़ कर) एलेन पार्क में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. लोगों की सुरक्षा के लिए हेल्थ कियोस्क, आग से निबटनेवाले उपकरण आदि की व्यवस्था की जायेगी.पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन ने कहा कि कोलकाता के अलावा दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, आसनसोल, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, चंदननगर, बंडेल, कृष्णानगर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बारुईपुर, अलीपुरद्वार, हावड़ा और विधाननगर के चर्च सहित कई अन्य क्षेत्रों को रोशन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है