Kolkata Crime News : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के उस्ती थाना क्षेत्र के द्वीपेर मोड़ इलाके में गत शुक्रवार की रात संदिग्ध हालत में एक भाजपा नेता की लाश उनकी पार्टी के कार्यालय में ही मिली. वह मथुरापुर सांगठनिक जिला में भाजपा के मीडिया व आइटी सेल के संयोजक थे. मृतक का नाम पृथ्वीराज नस्कर है. वह चार नवंबर यानी गत सोमवार की रात से लापता थे. घटना को लेकर पूरी इलाके में सनसनी फैल गयी है. भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया है कि तृणमूल समर्थित बदमाशों ने नस्कर का अपहरण कर हत्या की है.
भाजपा व तृणमूल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु
हालांकि, तृणमूल ने आरोप को खारिज किया है. घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति है. घटनास्थल के पास काफी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती है. मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ वर्षों पहले ही नस्कर भाजपा में शामिल हुए थे. उसके बाद से ही वह पार्टी में सक्रिय थे. नस्कर अपने पास हमेशा तीन मोबाइल फोन रखते थे. गत रविवार को उनके घर पर भाई-फोंटा के उपलक्ष्य में कार्यक्रम था. उसके अगले दिन सोमवार की रात को वह किसी काम से घर से बाहर गये थे. उसके बाद से ही उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. परिजनों ने नस्कर के फोन पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो पाया. परिजनों के कहना है कि उनका फोन कभी ऑन रहता था, तो कभी स्वीच ऑफ.
Also Read : WB Crime News : मां को किया फोन कहा, ‘वो मुझे जीने नहीं देंगे’
पार्टी कार्यालय में मिला भाजपा नेता का शव
काफी खोजबीन करने के बाद भी जब नस्कर का पता नहीं चला, तो उस्ती थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी. गत शुक्रवार की रात को परिजनों को पता चला कि नस्कर की लाश उनके घर के पास मौजूद भाजपा कार्यालय के अंदर है. कार्यालय के दरवाजे पर बाहर से ही ताला लगा हुआ था. कार्यालय की खुली खिड़की से नस्कर की लाश अंदर होने का पता चला था. सूचना मिलते ही उस्ती थाने की पुलिस मौौके पर पहुंची. पार्टी कार्यालय का ताला तोड़कर पुलिस अंदर घुसी और नस्कर को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि हुई.
Also Read : Train Cancelled news : सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई ट्रेनें रद्द
घटनास्थल पर काफी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती
नस्कर के शव को पोस्टमार्टम के लिए डायमंड हार्बर पुलिस मॉर्ग भेजा गया गया है. प्राथमिक रूप से पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है. शव की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद नस्कर की मौत के सटीक कारण का पता चल पायेगा. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले से जुड़े हर पहलुओं की जांच की जा रही है. नस्कर की मौत के पीछे कोई राजनीतिक कारण है या फिर कोई अन्य वजह इसका भी पता लगाया जा रहा है.