15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Crime News : एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 8 करोड़ का ड्रग्स जब्त, झारखंड से असम ले जा रहे थे तस्कर

Kolkata Crime News : एसटीएफ के अधिकारी गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटे हैं.

Kolkata Crime News : राज्य पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पश्चिम बंगाल के रास्ते झारखंड से असम ले जाये जा रहे करोड़ों का ड्रग्स जब्त किया है. एसटीएफ के अधिकारियों ने सिलीगुड़ी के विधाननगर इलाके में अभियान चलाकर एक ट्रक को जांच के लिए रोका, जिसमें से करीब आठ करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित कप सिरप की बोतलें जब्त की गयीं. मामले में अबू ताहेर (36) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट गिरोह का महत्वपूर्ण सदस्य माना जा रहा है, जो असम के चिरांग इलाके का निवासी है.

गिरफ्तार युवक गिरोह का महत्वपूर्ण सदस्य

एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि झारखंड से ड्रग्स की बड़ी खेप बंगाल से असम भेजी जाने वाली है. सूचना मिलते ही उत्तर बंगाल के अलग-अलग जगहों पर अभियान शुरू किया गया. गुरुवार की देर रात एसटीएफ की सिलीगुड़ी यूनिट ने सिलीगुड़ी के फांसीदेवा थाना क्षेत्र के विधाननगर इलाके में मुरुलीगाछ फॉरेस्ट चेकपोस्ट के पास एक ट्रक को जांच के लिए रोका.

Also Read : Chhath Puja Special Train : बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वालों के लिये रेलवे की बड़ी घोषणा

एसटीएफ के अधिकारी अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटे

ट्रक में भारी मात्रा में मार्बल पाउडर (वॉल पुट्टी) में छिपाकर रखी गयी प्रतिबंधित कफ सिरप (इएसकेयूएफ) की 54 हजार से ज्यादा बोतलें बरामद की गयीं. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में फांसीदेवा पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार व्यक्ति अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी रैकेट का महत्वपूर्ण सदस्य बताया जा रहा है. एसटीएफ के अधिकारी गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटे हैं.

Also Read : West Bengal : जूनियर डाॅक्टरों के नाम स्वास्थ्य साथी पोर्टल से हटे, जानें क्या है कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें