21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Doctor Murder Case : रद्द हो सकता है डॉ संदीप घोष का रजिस्ट्रेशन

Kolkata Doctor Murder Case : आइएमए की राज्य शाखा की ओर से राज्य सचिव डॉ शांतनु सेन और राज्य अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार दत्ता की ओर से यह पत्र वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल को भेजी दी गयी है.

Kolkata Doctor Murder Case : दुष्कर्म व हत्या मामले में भी अब सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल प्रो. डॉ संदीप घोष को गिरफ्तार किया है. कुछ मेडिकल संगठनों ने भी संदीप को निकाल दिया है. लेकिन वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल की ओर से अब तक डॉ संदीप घोष के खिलाफ अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिसे लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं.

आइएमए ने लिखा पत्र

अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की पश्चिम बंगाल शाखा की ओर से सवाल उठाया गया है. आइएमए की ओर से इस संबंध में वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल के प्रिंसिडेंट डॉ सुदीप्त राय को पत्र लिखा है. ऐसे में आइएमए के दबाव में अब डॉ संदीप घोष का जल्द ही पंजीकरण रद्द हो सकता है. उधर, आइएमए की ओर से मंगलवार को ही डॉ राय को पत्र भेज दी गयी है.

Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने झारखंड के सीएम से की बात, फिर भी डीवीसी ने तीन लाख क्यूसेक छोड़ा पानी

संदीप घोष के रेजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग

पत्र में आइएमए की ओर से लिखा गया है कि डॉ संदीप घोष को सात सिंतबर को शो-कॉज किया गया था. आइएमए ने अपने पत्र में लिखा है कि वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल ने संदीप घोष से पूछा था कि क्यों न आपका रेजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाये. इसके लिए उन्हें तीन दिन का समय दिया गया था, पर अब तक डॉ संदीप घोष ने जवाब नहीं दिया है. ऐसे में आइएमए ने पूछा है कि अब तक क्यों डॉ संदीप घोष का रजिस्ट्रेशन रद्द नहीं किया गया है. आइएमए की राज्य शाखा की ओर से राज्य सचिव डॉ शांतनु सेन और राज्य अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार दत्ता की ओर से यह पत्र वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल को भेजी दी गयी है.

Also read : Kolkata Doctor Murder: ममता बनर्जी के आवास पर चली लंबी बैठक, जूनियर डॉक्टरों ने रखी पांच सूत्री मांग

आइएमए ने पहले ही डॉ संदीप घोष को निकाल दिया संगठन से

ज्ञात हो कि आइएमए की राज्य शाखा ने पहले ही डॉ संदीप घोष को संगठन से निकाल दिया है. उधर, सूत्रों के मुताबिक वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल ने रजिस्ट्रेशन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं डॉक्टरों के पंजीकरण के लिए एकमात्र नियामक संस्था राज्य चिकित्सा परिषद है. सूत्रों के अनुसार इसी हफ्ते इस मसले पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है.

Mamata Banerjee: ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को मिलने बुलाया, लेकिन नहीं हुई मुलाकात, जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें