Kolkata Doctor Murder Case : कोलकाता सीपी के इस्तीफे की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों का लालबाजार अभियान शुरु हो गया है. पुलिस की ओर से भी जबरजस्त तैयारियां की गई है. छावनी में तब्दील हुई बीबी गांगुली स्ट्रीट. पुलिस ने लगाई 9 फीट ऊंची लोहे की बैरिकेडिंग की गई है. लाठी-डंडे और अश्रु गैस के साथ पूरी तैयारी की गई है.
डॉक्टरों ने की विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग
इसके अलावा प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल के इस्तीफे की भी मांग की है. वे पुलिस आयुक्त से एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उनके इस्तीफे की मांग करेंगे. गौरतलब है कि आरजी कर कांड में न्याय की मांग पर को लेकर यह लालबाजार अभियान किया जा रहा है. वहीं इसी मांग पर चार सितंबर, बुधवार को घर की लाइट बंद कर मोमबत्ती जला कर मानव बंधन का आह्वान पश्चिम बंग जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने किया है.
पुलिस का दावा 20 डॉक्टरों को मिली लालबाजार के अंदर जाने की अनुमति
पुलिस का दावा है कि 20 डाॅक्टरों को लालबाजार जाने की अनुमति दी गयी है. लेकिन डाॅक्टरों ने उसे मानने से इनकार कर दिया है. डाॅक्टराें का कहना है कि विनीत गोयल को इस्तीफा देना होगा. शांतिपूर्ण आंदोलन को रोकने के लिए लालबाजार के सामने भारी, चौड़े बैरिकेड लगाए गए हैं. उस बैरिकेड को तोड़ना लगभग नामुमकिन है. इस बार पुलिस ने ‘नबन्ना अभियान’ से सीख लेकर ऐसी अनोखी तैयारी की है.
West Bengal: सुकांत मजूमदार ने अमित शाह को लिखा पत्र, ममता बनर्जी पर दी बड़ी जानकारी