20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Doctor Murder Case: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा-अस्पताल में हिंसा के लिए सिर्फ ममता सरकार जिम्मेदार

कोलकाता में बुधवार रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई तोड़फोड़ और हिंसा के बाद राज्यपाल ने अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा ही सख्त बयान देते हुए कहा कि कानून के रखवाले ही साजिशकर्ता बन गए हैं. इसके लिए उन्होंने सिर्फ ममता बनर्जी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

Kolkata Doctor murder case : कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले और उसके बाद बुधवार रात को अस्पताल में हुई हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने अस्पताल का दौरा किया. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कोलकाता पुलिस पर निशाना साधते हुए बोला है कि पुलिस का एक वर्ग राजनीति कर रहा है और अपराध करने का आरोप लगाया है.

क्यों कि राज्यपाल ने अस्पताल का दौरा ?

बुधवार रात को मेडिकल कॉलेज में हुई हिंसा के बाद गुरुवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का दौरा किया. राज्यपाल ने कहा कि जो मैंने यहां देखा, जो सुना और पीड़ितों द्वारा जो मुझे बताया गया वो चौंकाने वाला और निंदनीय है. राज्यपाल यहां तक नहीं रुके उन्होंने यहां तक कहा दिया कि यह बंगाल, भारत और समाज के लिए शर्मिंदा करने वाली घटना है.

राज्यपाल ने क्यों कहा कानून के रखवाले ही बन गए हैं साजिशकर्ता ?

राज्यपाल ने कोलकाता पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून के रखवाले ही साजिशकर्ता बन गए हैं. पुलिस का एक वर्ग राजनीति और अपराध कर रहा है. इसके लिए उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि ये सरकार की जिम्मेदारी है कि लोग रात में अपने कामों पर जा सके. लेकिन जो हो रहा है वह खूनी खेल है.

Also Read : RG Kar Hospital Violence: ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया-वाम और राम मिलकर कर रहे हमला

जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात के बाद राज्यपाल ने क्या कहा?

अस्पताल पहुंचने के बाद राज्यपाल ने प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से बात की. उन्हें छात्रों से आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों को न्याय मिलेगा. इसलिए मैं खुद यहां आया हूं. हम सभी साथ मिलकर लड़ेंगे. इस दौरान छात्रों ने उनसे बुधवार रात हुई हिंसा के बारे में पूछा, इसपर जवाब देते हुए कहा कि मैं पुलिस स्टेशन जा रहा हूं और घटना के बारे में सारी जानकारी लेने के बाद मैं आपको पूरी जानकारी दे पाउंगा. बता दें कि बुधवार रात को एक हिंसक भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद कोलकाता पुलिस ने आरोपियों की तस्वीरें जारी की और यह भी बताया कि जूनियर डॉक्टर की हत्या वाला क्राइम सीन को कुछ भी हानि नहीं हुई है.

Also Read : Kolkata Doctor Murder Case: अस्पताल में तोड़फोड़ करने वालों की हुई पहचान, CBI ने तेज की कार्रवाई

Also Read : Kolkata Doctor Murder case: ममता बनर्जी ने बीजेपी और कांग्रेस पर बोला हमला, डॉक्टरों से हड़ताल वापस लेने की अपील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें