11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Doctor Murder : जूनियर डाॅक्टरों ने कोलकाता पुलिस आयुक्त से ही मांगा उनका इस्तीफा

Kolkata Doctor Murder : चिकित्सकों ने कहा कि पुलिस ने उन्हें लालबाजार के पास धरना हटाने को कहा है. वह इसपर राजी हो गये हैं. हालांकि, पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग पर उनका आंदोलन जारी रहेगा.

Kolkata Doctor Murder : आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर कोलकाता के पुलिस के आयुक्त विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग पर आंदोलनरत जूनियर चिकित्सकों ने उन्हीं को ज्ञापन सौंपा. लालबाजार अभियान के दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर जूनियर चिकित्सकों का धरना-प्रदर्शन 24 घंटों से भी ज्यादा समय तक चला.

धरना समाप्त करने को राजी लेकिन आंदोलन रहेगा जारी

आखिरकार, पुलिस को प्रदर्शनस्थल पर लगे बैरिकेड हटाने की उनकी मांग पूरी करनी पड़ी, जिसके बाद आंदोलनरत जूनियर चिकित्सकों का 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय पहुंचा, जहां उनसे कोलकाता पुलिस के आयुक्त से करीब डेढ़ घंटों तक बातचीत हुई और उनकी ओर से ज्ञापन सौंपा गया. मुख्यालय से बाहर आने के बाद चिकित्सकों ने कहा कि पुलिस ने उन्हें लालबाजार के पास धरना हटाने को कहा है. वह इसपर राजी हो गये हैं. हालांकि, पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग पर उनका आंदोलन जारी रहेगा.

Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने दुष्कर्म विरोधी अपराजिता बिल को बताया ‘ऐतिहासिक’

चिकित्सकों ने पुलिस आयुक्त को साैंपा ज्ञापन

जूनियर चिकित्सक का रातभर धरना-प्रदर्शन जारी रहा. मंगलवार तक कई बार पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें समझाने-बुझाने की कोशिश की, ताकि वे धरना समाप्त कर दें. इस दिन सुबह कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त संतोष पांडेय ने आंदोलनरत चिकित्सकों से बात की. अपराह्न करीब 12 बजे उन्होंने फिर उनसे बात की. इसके बाद अपराह्न पुलिस के संयुक्त आयुक्त रूपेश कुमार ने उनसे बात की. प्रदर्शनरत चिकित्सकों ने पुलिस बैरिकेड हटाने की बात कही. साथ ही यह कहा कि चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल के लिए रास्ता बनाया जाये, ताकि वे अपनी मांगों को लेकर कोलकाता पुलिस के आयुक्त से मिल सके और उन्हें ज्ञापन सौंपे.

पुलिस अपने काम से संतुष्ट : सीपी

पुलिस आयुक्त से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में जूनियर चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि “हमने पुलिस आयुक्त से प्रश्न किया था कि वह आरजी कर में हुई घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं या नहीं. जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस अपने काम से संतुष्ट हैं. हालांकि, उन्होंने यह कहा कि यदि अपनी मांगों को लेकर पुलिस आयुक्त से बात की. उनके इस्तीफे की मांग कही. साथ ही कहा कि अगर उनके किसी वरिष्ठ को लगता है कि वह अपने काम में विफल रहे हैं और उन्हें पद से हटा दिया जाता है, तो वह इसे मुस्कुराहट के साथ स्वीकार करेंगे.

Also read : Kolkata Doctor Murder Case पर हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, ममता बनर्जी से की बड़ी मांग

प्रदर्शनरत चिकित्सकों ने कहा कि वे अब भी अपनी मांग पर कायम

प्रदर्शनरत चिकित्सकों ने यह भी कहा कि वे अब भी अपनी मांग पर कायम हैं और उनका मानना है कि कोलकाता पुलिस आयुक्त को नैतिक जिम्मेदारी के तहत इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी से लालबाजार के पास ही शांतिपूर्ण धरना देने की बात कही. हाालांकि, पुलिस ने उन्हें धरना हटाने को कहा. वे धरना हटाने को राजी हो गये हैं. लेकिन पीड़िता की न्याय और अन्य मांगों को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा.

Kolkata Doctor Murder Case : आरजी कर भ्रष्टाचार मामले में संदीप घोष समेत चार आरोपियों को आठ दिनों की CBI हिरासत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें