14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Good News : अब गंगा नदी के नीचे बनेगी एक और सुरंग, जानें क्यों

Kolkata Good News : मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि जल्द ही काम शुरू किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अभी तक जो तय हुआ है, उस प्रोजेक्ट के लिए 11 हजार करोड़, रुपये आवंटित किये जा चुके हैं.

Kolkata Good News : भारत में कोलकाता ही एकमात्र ऐसा शहर है, जहां नदी के नीचे से मेट्रो ट्रेन गुजर रही है. अब कोलकाता में नदी के नीचे एक और सुरंग (टनल) बनाने का काम जल्द शुरू होने वाला है, जिससे मालवाहक लॉरियां गुजरेंगी. इस योजना पर अगले साल से काम शुरू होने की संभावना है. इसे लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने राज्य सरकार एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट कोलकाता के अधिकारियों से प्राथमिक बातचीत भी की है.

सबवे बनाने का काम नये साल में होगा शुरु

प्रधानमंत्री गति शक्ति परियोजना के तहत उक्त टनल का निर्माण किया जायेगा. कोलकाता के मटियाबुर्ज के पास से हावड़ा की ओर शालीमार-बी गार्डेन तक छह लेन वाला लगभग आठ किलोमीटर लंबा टनल का निर्माण किया जायेगा. यह 800 मीटर गंगा के नीचे होगा. इस टनल से कोलकाता पोर्ट से माल वाहक लॉरियां सीधे कोना एक्सप्रेस वे पर पहुंंच जायेंगी, जिससे खिदिरपुर व विद्यासागर सेतु में ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा.

Also Read : Suvendu Adhikari : ऐसा क्या हुआ कि केंद्र को बढ़ानी पड़ गई शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा

टनल मुख्य रुप से ट्रक यातायात के लिए बनायी जाएगी

कोलकाता के दक्षिणी किनारे पर मटियाब्रुज से हावड़ा तक प्रस्तावित टनल मुख्य रुप से ट्रक यातायात के लिए बनायी जाएगी. परिणामस्वरूप, पोर्ट इलाके से ट्रक हावड़ा के माध्यम से विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों के माध्यम से राज्य के अन्य हिस्सों में जा सकेंगे़ 2022 में श्यामा – प्रसाद मुख्त्रोपाध्याय पोर्ट अथॉरिटी ने इसकी योजना बनाई थी. रिपोर्ट बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय को पहले ही सौंपी जा चुकी है.

लगभग 15 किलोमीटर होगी लंबी सड़क

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत हुई है. मंत्रालय इस योजना को जल्द से जल्द क्रियान्वित करना चाहता है. इस प्रोजेक्ट के लिए 11 हजार करोड़ रुपये आवंटित किये जा चुके हैं. कोलकाता शहर से कोना एक्सप्रेस वे तक कुल 15 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जायेगा, जिसमें सुरंग की लंबाई आठ किलोमीटर होगी. यह सुरंग बनने से कोलकाता शहर की सूरत ही बदल जायेगी. यह सुरंग न केवल कोलकाता, बल्कि पूरे राज्य के लिए महत्वपूर्ण होगी. प्रोजेक्ट का काम अगले साल से शुरू हो सकता है.

Also Read : Kolkata Good News : अब गंगा नदी के नीचे बनेगा सबवे, आप भी उठा सकेंगे लुत्फ, जानें कैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें