Kolkata Local Train : पश्चिम बंगाल में हावड़ा स्टेशन के पास स्थिति महत्वपूर्ण चांदमारी रोड ओवर ब्रिज के मुख्य गार्डर्स को लगाने का काम आज से शुरू होने वाला है. ऐसे में हावड़ा स्टेशन से रवाना होने वाली कुछ ट्रेनों के गंतव्य व प्रस्थान स्टेशन में परिवर्तन किया गया है. इसके 19 नवंबर से 24 दिसंबर तक 37212 बंडेल-हावड़ा ईएमयू हावड़ा के बजाय बाली स्टेशन से रवाना होगी. जबकि 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस और 13024 अजीमगंज-हावड़ा पैसेंजर स्पेशल को नियंत्रित किया गया है.
ये ट्रेनें बाली से होगी रवाना
मिली जानकारी के अनुसार, 19 नवंबर से 24 दिसंबर के मध्य 37212 बंडेल-हावड़ा ईएमयू लोकल हावड़ा के बजाय बाली स्टेशन तक ही तड़के 3.45 बजे आयेगी और वहीं से 37211 हावड़ा-बंडेल ईएमयू लोकल सुबह 5.02 बजे रवाना होगी. 19 नवंबर से 24 दिसंबर तक 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में 75 मिनट तक और 13024 अजीमगंज-हावड़ा पैसेंजर स्पेशल को मार्ग में 35 मिनट तक नियंत्रित किया जायेगा.