Kolkata Metro : आगामी पूजा सीजन के दौरान कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर मेट्रो रूट पर सेवाओं की संख्या बढ़ रही है. वर्तमान में नॉर्थ साउथ में पूरे दिन में 288 मेट्रो सेवाएं चलती हैं. अगले गुरुवार से यह बढ़कर 290 हो रही है, जिसमें से पहली मेट्रो सुबह 6:55 बजे महानायक उत्तम कुमार स्टेशन से प्रस्थान करेगी और दक्षिणेश्वर की ओर जाएगी. दूसरी दक्षिणेश्वर स्टेशन से सुबह 7:54 बजे कवि सुभाष के लिए प्रस्थान करेगी.
मेट्रो के शेड्यूल में नहीं हुआ है कोई बदलाव
उत्तम कुमार स्टेशन पर पहली मेट्रो का समय करीब 15 मिनट पहले रखा गया है. परिणामस्वरूप, 16 मेट्रो स्टेशनों से सुबह की मेट्रो आसानी से उपलब्ध होगी. दूसरी ओर सुबह दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष जाने वाली सेवा शुरू की जा रही है, मेट्रो ने कहा कवि सुभाष की ट्रेन दक्षिणेश्वर से सुबह 7:54 बजे रवाना होगी. वहीं मेट्रो परिसेवाओं के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी दोनों टर्मिनल स्टेशनों से पहली मेट्रो सुबह 6:55 बजे रवाना होगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड शाखा पर रविवार को मेट्रो सेवा 1 सितंबर से शुरू हो गई है. मेट्रो अथॉरिटी ने एक नई पहल की है.
Also Read : West Bengal: सुकांत मजूमदार ने अमित शाह को लिखा पत्र, ममता बनर्जी पर दी बड़ी जानकारी
कोलकाता मेट्रो ने एक ही दिन में की रिकाॅर्ड कमाई
सेवा-आधारित उपायों के कारण मेट्रो की साप्ताहिक समय सारिणी अपरिवर्तित रहेगी. वहीं, 2 सितंबर को कोलकाता मेट्रो ने किराया क्षेत्र में एक ही दिन में यात्रियों से रिकॉर्ड कमाई की है. इस महीने के पहले सोमवार को रेलवे ने शहर के पांच रूटों पर मेट्रो सेवा उपलब्ध कराकर 1 करोड़ 33 लाख रुपये कमाए हैं, जिसने कोलकाता की मेट्रो के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा दैनिक राजस्व रिकॉर्ड बनाया है. गौरतलब है कि 1 अगस्त 2011 को मेट्रो के एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई की मिसाल आज भी कायम है. उस दिन यात्रियों से 1 करोड़ 47 लाख रुपये की कमाई हुई थी.
Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने दुष्कर्म विरोधी अपराजिता बिल को बताया ‘ऐतिहासिक’