Kolkata News : पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा नगरपालिका में आर्थिक धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रही बंगाल पुलिस की सीआईडी की टीम ने पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता अर्जुन सिंह को नोटिस भेजा है. उन्हें 12 नवंबर को भवानी भवन आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है. सीआईडी सूत्र बताते हैं कि धोखाधड़ी मामले की जांच में गवाह के तौर पर उन्हें नोटिस भेजा गया है.
पहले भी सीआईडी ने अर्जुन सिंह को भेजा था नोटिस
इसके पहले भी उन्हें नोटिस भेजा गया था, लेकिन चुनाव में व्यस्त होने का कारण बता कर वह बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे थे. इस कारण दोबारा नोटिस भेजा गया है. बताया जा रहा है कि भाटपाड़ा नगरपालिका के तत्कालीन चेयरमैन होने के कारण अर्जुन सिंह को गवाह के तौर पर उनका बयान लेने के लिए यह नोटिस भेजा गया है. इस पर भी राजनीति शुरू हो गयी है.
Also Read : झारखंड, बिहार, बंगाल में 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड, 30 लाख रुपए जब्त
अर्जुन सिंह को किस मामले में सीआईडी ने किया तलब
केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, अर्जुन सिंह को 2020 के धोखाधड़ी मामले में तलब किया गया है. गौरतलब है कि अर्जुन सिंह भाटपाड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष होने के अलावा भाटपाड़ा नैहाटी सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी थे.स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, उस वक्त सहकारी बैंक में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. खबर है कि इसी जांच के लिए अर्जुन सिंह को सीआईडी ने समन भेजा है.