11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nabanna Abhiyan में कोलकाता पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, 126 लोगों को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय नबन्ना के पास हावड़ा मैदान में जीटी रोड पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच दिनभर झड़प की खबरें आती रहीं.

Nabanna Abhiyan, विकास गुप्ता : पश्चिम बंगाल छात्र समाज की ओर से मंगलवार को आह्वान किये गये नबान्न अभियान में हिंसक प्रदर्शन करने के साथ पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने कुल 126 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. इसमें 23 महिला प्रदर्शनकारी शामिल हैं.

प्रदर्शन के दौरान 15 पुलिसकर्मी हुए घायल

पुलिस की तरफ से कहा गया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन की बात कहकर हिंसक प्रदर्शन करनेवाली भीड़ की तरफ से पुलिसकर्मियों पर ईंटा-पत्थर फेंककर जानलेवा हमला करने में कुल 15 पुलिसकर्मी शामिल हुए हैं. इस मामले में राज्य सचिवालय नबान्न में कोलकाता पुलिस के डीसी (सेंट्रल डिविजन) इंदिरा मुखर्जी ने कहा कि भीड़ ने प्रिंसेप स्ट्रीट में एक पुलिसकर्मी की बाइक में आग लगा दी.

पुलिस ने लगाए कौन से आरोप ?

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना गुस्सा निकालते हुए पुलिस की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की. मुखर्जी की तरफ से कहा गया कि हमले के दौरान पुलिस पर पथराव करने एवं ईंटा पत्थर फेंकने वालों को वीडियो फुटेज में चिन्हित किया जा रहा है. जल्द इस मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा. बता दें, पश्चिम बंगाल छात्र समाज की ओर से आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की जूनियर डॉक्टर हत्या और दुष्कर्म मामले के विरोध में प्रदर्शन किया गया.

Also Read : Bengal Bandh : भाजपा का 12 घंटे बंगाल बंद, ममता सरकार का सभी कर्मचारियों को ऑफिस आने का निर्देश


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें