कहा: जेपीसी की बैठक में भड़का रहे थे भाजपा सांसद कोलकाता. वक्फ संशोधन विधेयक पर मंगलवार को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में हंगामा हुआ था. तृणमूल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने समिति के अध्यक्ष व भाजपा सांसद जगदंबिका पाल पर जेपीसी बैठक में राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बुधवार को एक न्यूज एजेंसी से कहा कि बैठक में तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उठाये गये बिंदु सही थे. मंगलवार को तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी को वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी के एक सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था. बनर्जी को नियम 347 के तहत 9-7 के मत विभाजन से एक दिन के लिए निलंबित किया गया. घोष ने बुधवार ने कहा कि “जगदंबिका पाल जो कह रहे हैं वह निराधार है. कल्याण बनर्जी सही थे. भाजपा सांसद जो पूर्व न्यायाधीश भी हैं, उन्हें भड़का रहे थे और इसी वजह से बनर्जी थोड़े नाराज हो गये, लेकिन उनके द्वारा उठाये गये बिंदु सही थे. समिति के अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस कैसे कर सकते हैं? वह समिति की बैठक में राजनीति कर रहे हैं.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है