कोलकाता. शनिवार की रात घर में घुस कर एक बच्ची को तेंदुआ उठा कर जंगल में ले गया. जानकारी मिलते ही गांव के लोगों ने तेंदुआ को भगाया. लेकिन बच्ची को नहीं बचाया जा सका. जंगल के पास खून से लथपथ उसका शव बरामद किया गया. सूचना मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान जलपाईगुड़ी के मालबाजार इलाके के दक्षिण खेरकाटा गांव के लोगों ने वन अधिकारियों को घेर कर विरोध जताया. मृतका का नाम सुशीला ग्वाला (12) बताया गया है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात वह सोने के लिए जा रही थी. उसी समय तेंदुआ ने उस पर हमला कर दिया. उस समय घर पर कोई अन्य सदस्य नहीं था. उसकी चीख-पुकार सुन कर गांव के लोग वहां पहुंचे. लाठी-डंडे से तेंदुआ का पीछा किया, तो वह भाग गया. बच्ची को जंगल के पास छोड़ कर वह दूर निकल गया. गोरुमारा वन विभाग के अधिकारी राजीव दे ने कहा कि घटना बहुत ही दुखद है. सरकारी नियम के मुताबिक मृतका के परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा. ऐसी घटना फिर से नहीं हो, इसके लिए जरूरी कदम उठाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है