Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में नैहाटी से तृणमूल उम्मीदवार सनथ डे ने रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की है और उसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नैहाटी के ‘बड़ोमां’ के दरबार जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक वह मंगलवार को बड़ोमां मंदिर में पूजा करेंगी. वह वहां दोपहर 3 बजे तक पहुंचेंगी. जैसे ही यह खबर जिले में पहुंची बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने जिला प्रशासन के साथ बैठक की है. मंदिर और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं.
तृणमूल के सनत डे ने करीब 50,000 वोटों से जीत हासिल की
इस साल नैहाटी से हुए उपचुनाव में तृणमूल के सनत डे ने करीब 50,000 वोटों से जीत हासिल की. यह अंतर पिछले विधायक पार्थ भौमिक के अंतर को भी पार कर गया है. लेकिन यह जीत एक और मायने में असाधारण है. क्योंकि, इस बार मैदान के तीन मुखिया सनत डे के समर्थन में उतर आये थे.हालांकि सनत डे ने सभी आलोचनाओं और विवादों को खारिज कर दिया और जनता का समर्थन प्राप्त किया. छह महीने पहले लोकसभा चुनाव में तृणमूल के पार्थ भौमिक ने भाजपा के अर्जुन सिंह से बैरकपुर सीट छीन ली थी.नतीजतन, स्थानीय जमीनी नेतृत्व दोहरी जीत से खुश है.
Also Read : Mamata Banerjee : सीएम आवास पर थोड़ी देर में शुरु होगी तृणमूल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
नैहाटी में सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री मंगलवार को नैहाटी जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक उनके आगमन के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री किस रास्ते से मंदिर में प्रवेश करेंगी और किस रास्ते से बाहर निकलेंगी. इस पर भी मंदिर अधिकारियों ने अलग से बैठक की है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकल नैहाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं.
Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी मंगलवार को करेंगी बड़ोमां के दर्शन