20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी बोलीं-बांग्लादेशियों को देंगे शरण, केंद्र सरकार ने बंगाल की सीएम को दे दी ऐसी नसीहत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा से पीड़ित बांग्लादेशी नागरिकों को बंगाल में शरण देने की वकालत की है. सीएम के इस बयान के बाद केंद्र सरकार ने उनकी इस बयान को पूरी तरह गलत बताया है.

बांग्लदेश में पिछले कई दिनों से आरक्षण को लेकर जारी हिंसा के बीच कई भारतीयों पर इसका असर पड़ा है. कई भारतीय छात्र और वहां काम करने वाले लोग हिंसाग्रस्त बांग्लादेश में फंसे हुए हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान में कहा कि उनकी सरकार बांग्लादेश में फंसे पश्चिम बंगाल के नागरिकों को वापस लाने में मदद करेगी.

क्या कहा ममता बनर्जी ने

ममता बनर्जी ने नागरिकों से कहा उन्हें बांग्लादेश में फंसे अपने रिश्तेदारों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. हमारी सरकार उनकी सकुशल वतन वापसी के लिए प्रतिबद्ध है. ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की हिंसा पर किसी भी तरह की बयान देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश एक अलग देश है और इसमें वह कुछ भी नहीं बोलोंगी क्यों कि यह अधिकार श्रेत्र भारत सरकार के अंतर्गत आता है.

बांग्लादेश से आए पीड़ितों को देंगे शरण : ममता

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि अगर पश्चिम बंगाल की सीमा पर कोई असहाय और पीड़ित बांग्लादेशी आते हैं तो वह उनकी मदद करेंगी. ममता ने संयुक्त राष्ट्र के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि हमें हमारे पड़ोसी देशों की मदद करनी पड़ेगी क्योंकि हम संयुक्त राष्ट्र के नियमों से बंधे हुए हैं. उन्होंने हिंसा पीड़ितों के लिए दुख और संवेदना प्रकट की.

केंद्र सरकार ने ममता के बयान को बताया गलात

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी के बयान को पूरी तरह गलत बताया है. ममता बनर्जी को केंद्र सरकार ने नसीहत दी है कि किसी भी राज्य सरकार को विदेश मामलों में नहीं बोलना चाहिए. विदेश मामलों में सिर्फ भारत सरकार ही हस्तक्षेप कर सकती है.

Also Read : Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बाद कोर्ट ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण घटाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें