संवाददाता, कोलकाता
सरस्वती पूजा को लेकर महानगर सहित राज्य के कई इलाकों में पुलिस की तैनाती को लेकर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने चिंता जतायी है. उन्होंने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह (ममता) बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती थीं और उसमें सफल भी हो रही हैं. क्योंकि यहां पूजा करने की भी आजादी नहीं है. बंगाल में पुलिस की सुरक्षा में पूजा हो रही हैं.
सुकांत ने कहा कि कोलकाता ही नहीं मालदा, हरिणघाटा जैसी जगहों पर जहां हिंदू आबादी घट गयी है, वहां सरस्वती पूजा के दौरान पुलिस की तैनाती करनी पड़ रही है. ठीक वैसे ही जैसे बांग्लादेश में होता है. फिर भी हिंदुओं पर वहां पर हमले होते हैं और मूर्तियां तोड़ दी जाती हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा : कोलकाता में पुलिस प्रोटेक्शन में सरस्वती पूजा की जा रही है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने सपना देखा था कि वह पश्चिम बंगाल को धीरे-धीरे पश्चिम बांग्लादेश बनायेंगी और उसमें वह सफल भी हो रही हैं. जैसे बांग्लादेश में पुलिस और आर्मी की सुरक्षा के बीच दुर्गा पूजा सहित अन्य पूजा होती हैं. इसके बावजूद भी अटैक हो जाते हैं और मूर्तियां तोड़ी जाती हैं. वैसे ही आज कुछ हद तक कोलकाता में ममता बनर्जी भी सफल हो गयीं.
हरिणघाटा में तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष ने लोगों को धमकाया था कि हम सरस्वती पूजा नहीं करने देंगे. साथ ही मालदा में भी सरस्वती पूजा के दौरान पुलिस तैनाती करनी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है