20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोज कुमार वर्मा बनाये गये कोलकाता पुलिस के नये सीपी

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मनोज कुमार वर्मा को विनीत गोयल की जगह मंगलवार को कोलकाता का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया.

मंगलवार को राज्य सचिवालय ने जारी की अधिसूचना कुल सात आइपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला विनीत गोयल को राज्य पुलिस में एसटीएफ के एडीजी व आइजीपी की जिम्मेदारी संवाददाता, कोलकाता भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मनोज कुमार वर्मा को विनीत गोयल की जगह मंगलवार को कोलकाता का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया. मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी. अधिसूचना के अनुसार, मनोज कुमार वर्मा सहित सात आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गौरतलब है कि आरजी कर अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले से निबटने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे विनीत गोयल को हटाने की घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात को प्रदर्शनकारी चिकित्सकों के साथ बैठक के बाद की थी. विनीत गोयल 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) अधिकारी हैं और उन्हें पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) और पुलिस महानिरीक्षक (आइजीपी) बनाया गया है. मनोज कुमार वर्मा 1998 बैच के अधिकारी हैं. इससे पहले, वह एडीजी और आइजी (कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब एडीजी और आइजी (कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी 1995 बैच के आइपीएस अधिकारी जावेद शमीम को सौंपी गयी है. राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को जारी सूचना के अनुसार, राज्य में कई आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. विनीत कुमार गोयल को राज्य पुलिस में एसटीएफ का एडीजी और आइजी बनाया गया है. इसके साथ ही आइपीएस अधिकारी ज्ञानवंत सिंह को पश्चिम बंगाल पुलिस में आइबी विभाग का एडीजी व आइजीपी नियुक्त किया गया है. इससे पहले, वह आर्थिक अपराध मामलों के निदेशालय में निदेशक थे. राज्य पुलिस में एसटीएफ के एडीजी और आइजी त्रिपुरारी अर्थव को आर्थिक अपराध मामलों के निदेशालय में निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है. कोलकाता पुलिस के नॉर्थ डिविजन के उपायुक्त अभिषेक गुप्ता को इएफआर सेकेंड बटालियन में सीओ के पद पर तबादला किया गया है. इसके साथ ही सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त (पूर्व) दीपक सरकार कोलकाता पुलिस के नॉर्थ डिविजन के उपायुक्त बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें