कृष्णानगर सिटी-लालगोला सेक्शन में रविवार को शुरू होगा कार्य
कोलकाता. कृष्णानगर सिटी-लालगोला सेक्शन में सबवे निर्माण के लिए कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. पूर्व रेलवे बहरामपुर कोर्ट स्टेशन क्षेत्र में लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 131/टी के स्थान पर सबवे (एलएचएस) का निर्माण कर रहा है. इस कारण एक दिसंबर को 10 घंटे ( सुबह 10.30 बजे से रात 8.30 बजे तक) यातायात और पावर ब्लॉक रहेगा. इस दौरान दो ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों के प्रस्थान समय में भी परिवर्तन किया गया है.
03193/03194 कोलकाता-लालगोला-कोलकाता मेमू पैसेंजर और 03019/03020 कृष्णानगर सिटी- अजीमगंज-कृष्णानगर सिटी पैसेंजर रविवार को रद्द रहेगी. इस दिन से 31773 रानाघाट-लालगोला ईएमयू लोकल लालगोला के बजाय सारागचनी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 31770 लालगोला-राणाघाट लोकल, लालगोला के बजाय सारागचनी स्टेशन से रवाना होगी.
03115 सियालदह-लालगोला मेमू पैसेंजर स्पेशल, लालगोला के बजाय कृष्णानगर सिटी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 03196 लालगोला-सियालदह, लालगोला के बजाय कृष्णानगर सिटी स्टेशन से रवाना होगी.
31861 कृष्णानगर सिटी-लालगोला ईएमयू लोकल, लालगोला के बजाय सारागचनी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 31774 लालगोला-राणाघाट, लालगोला के बजाय सारागचनी स्टेशन से रवाना होगी. 31769 रानाघाट-लालगोला ईएमयू लोकल को लालगोला के बजाय सारागचनी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 31864 लालगोला-कृष्णानगर सिटी, लालगोला के बजाय सारागचनी स्टेशन से रवाना होगी.
इसी तरह 13117 कोलकाता-लालगोला धन धान्नो एक्सप्रेस, कोलकाता से 60 मिनट, 31771 रानाघाट-लालगोला ईएमयू लोकल, रानाघाट से 90 मिनट और 13114 लालगोला-कोलकाता हजारद्वारी एक्सप्रेस लालगोला स्टेशन पर 180 मिनट पुनर्निर्धारित किया जायेगी. इसी तरह से 03198 लालगोला-सियालदह मेमू पैसेंजर, 03183 सियालदह-लालगोला पैसेंजर और 31772 लालगोला-राणाघाट ईएमयू को रिशेड्यूल किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है