10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट तीन महिलाओं समेत चार की मौत

नदिया जिले में शुक्रवार को पटाखा बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण विस्फोट होने से तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी.

नदिया. कल्याणी के भीड़-भाड़ वाले रथतला इलाके में हुई घटना से लोगों में दहशत

पटाखा फैक्टरी का मालिक गिरफ्तार

प्रतिनिधि, कल्याणीनदिया जिले में शुक्रवार को पटाखा बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण विस्फोट होने से तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी. घटना दोपहर को कल्याणी थाना अंतर्गत रथतला इलाके में हुई. मृतकों की पहचान भारती चौधरी (60), रूमा सोनार (35), अंजलि विश्वास (60) व दुर्गा साहा (40) के रूप में हुई है. वहीं, हादसे में उज्ज्वला भुईंया (40) नामक एक अन्य महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे कल्याणी के जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पटाखा फैक्टरी के मालिक खोकन विश्वास को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि रथतला के भीड़भाड़ वाले आवासीय क्षेत्र स्थित इस पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट के बाद वहां से चार लोगों को जेएनएम अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया. घायल एक अन्य महिला की हालत गंभीर है.

मौके पर पहुंचे राणाघाट के पुलिस अधीक्षक, लिया जायजा

घटना की सूचना मिलते ही राणाघाट के पुलिस अधीक्षक, कल्याणी थाना के पुलिस और अग्निशमन दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गये. स्थानीय निवासियों ने भी बचाव कार्य में मदद की. घनी आबादी में हुए विस्फोट से स्थानीय लोग भयभीत हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद फैक्टरी में लगी आग पर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने काबू पा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें