26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगद्धात्री पूजा की तैयारी को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक

चंदननगर में जगद्धात्री पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी मुक्ता आर्या ने की.

निगम सभागार में हुई बैठक, शांति व सुुरक्षा व्यवस्था पर रहा जोर

प्रतिनिधि, हुगली.

चंदननगर में जगद्धात्री पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी मुक्ता आर्या ने की. बैठक में चंदननगर के सीपी अमित पी जवालगी, एडीएम (जी) तरुण भट्टाचार्य, एसडीओ विष्णु दास, चंदननगर के मेयर राम चक्रवर्ती, डिप्टी मेयर अमित अग्रवाल, चंदननगर केंद्रीय जगद्धात्री पूजा कमेटी के महासचिव शुभजीत साव, भद्रेश्वर के चेयरमैन प्रलय चक्रवर्ती, डीसीपी हेडक्वार्टर इशानी पाल, डीसीपी चंदननगर अलकनंदा भवाल, चंदननगर थाना प्रभारी शुभेंदु बनर्जी और भद्रेश्वर थाना प्रभारी आशीष दुलई समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक निगम सभागार में सोमवार शाम हुई.

बैठक के बाद डीएम मुक्ता आर्य ने बताया कि प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से जगद्धात्री पूजा संपन्न कराने को प्रतिबद्ध है. इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन के सभी प्रमुख अधिकारी सहित दमकल, बिजली, सड़क, सिंचाई और रेलवे के अधिकारी सहित पुलिस अधिकारी बैठक में शामिल हुए. वहीं, सीपी अमित पी जवालगी ने बताया शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों के साथ लगातार संपर्क रखा जायेगा, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके और पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो. इसके लिए एक व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाया जायेगा.

केंद्रीय जगद्धात्री पूजा कमेटी के महासचिव शुभजीत साव ने कहा कि चंदननगर और भद्रेश्वर में जगद्धात्री पूजा का विस्तार हुआ है. इस बार शोभायात्रा में भाग लेने वाली पूजा समितियों की संख्या 69 हो गयी है. केंद्रीय समिति के अंतर्गत कुल 177 पूजा समितियां आती हैं, जिनमें से लगभग 40 फीसद इस शोभायात्रा में भाग लेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें