श्रीकांत शर्मा, कोलकाता
मंगलवार को ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के सियालदह-एस्प्लेनेड स्टेशनों के बीच भूमिगत सुरंग में पहली बार मेट्रो ट्रेन दौड़ी. ट्रायल रन को लेकर तमाम आशंकाओं के मद्देनजर मेट्रो रेलवे द्वारा व्यापक तैयारियां की गयी थीं. सियालदह मेट्रो स्टेशन से सुबह 11.20 बजे ट्रेन (एमआर 607) रवाना हुई और 2.63 किमी की यात्रा 11 मिनट में पूरी कर 11.31 बजे एस्प्लेनेड स्टेशन पहुंची.इस मौके मौके पर मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक व कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केएमआरसीएल) के अध्यक्ष पी उदय कुमार रेड्डी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
महाप्रबंधक ने मोटरमैन कैब में यात्रा की. जीएम ने नारियल फोड़ कर पंडित द्वारा मंत्रोचार के साथ ट्रायल रन का शुभारंभ हुआ.महाप्रबंधक ने इस सफल ट्रायल रन के लिए सभी को बधाई दी. बाद में उन्होंने मेट्रो रेलवे और केएमआरसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
बहूबाजार : सुरंग के 40 मीटर एरिया में बार-बार हुई भू-धंसान :
ईस्ट-वेस्ट मेट्रो में हावड़ा मैदान से फुलबगान तक का हिस्सा भूमिगत है. इसमें दो सुरंगें हैं. इनमें से सियालदह गामी सुरंग का काम काफी पहले पूरा हो चुका है. लाइन भी बिछायी जा चुकी है. एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन से सियालदह मेट्रो स्टेशन की तरफ जाने वाली सुरंग में वर्तमान में भी जरूरत के अनुसार ट्रेनें गुजरती हैं. लेकिन सियालदह से एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन की तरफ जाने वाली सुरंग की खुदाई के दौरान बहुबाजार के पास बार-बार दुर्घटनाएं हुईं. अगस्त 2019 में बोरिंग मशीन से मिट्टी की खुदाई के समय पहली बार भूस्खलन हुआ था, जिस कारण काम रोकना पड़ा था. बहूबाजार में निर्माणाधीन सुरंग के 40 मीटर एरिया में ही बार-बार ऐसी समस्या देखी गयी. मई और अक्टूबर 2022 में कार्य के दौरान वह खंड बार-बार क्षतिग्रस्त हुआ. सुरंग में पानी घुस गया. कार्य में बार-बार व्यवधान के कारण आज भी सियालदह और एस्प्लेनेड के बीच सेवा बहाल करना संभव नहीं हो पाया है.अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा ट्रायल रन :
सेक्टर पांच से हावड़ा मैदान की तरफ जाने वाली सुरंग में काम चल रहा था. पिछले साल दिसंबर में सारा काम पूरा होने के बाद तीसरी लाइन को बिजली उपलब्ध करा दी गयी थी. फिर कुछ दिनों तक ट्रॉली चलाकर ट्रायल किया गया. मंगलवार को पहली बार मेट्रो ट्रेन सुरंग से गुजरी. अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को सफल ट्रायल रन के बाद अगले कुछ दिनों तक प्रायोगिक आधार ट्रायल रन जारी रहेगा. इसके बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) निरीक्षण करेंगे. उनकी मंजूरी मिलने पर एस्प्लेनेड से सियालदह तक का रूट यात्रियों के लिए खोल दिया जायेगा. मंगलवार को सफल ट्रायल रन के बाद उम्मीद जगी है कि जल्द ही सियालदह-एस्प्लेनेड सेक्शन में मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है